जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान दिवस पर निर्वाचन कार्य से ड्यूटी पर तैनात रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने विधानसभावार सुविधा केन्द्र व अनुपस्थित श्रेणी अनिवार्य सेवा के मतदाता के लिए पोस्टल वोटिंग सेन्टर बीआईटी कॉलेज दुर्ग के साईंस ब्लाक में स्थापित किया गया है। साथ ही पुलिस बल के लिए रक्षित केन्द्र में सुविधा केन्द्र बनाया गया है। उक्त केंद्रों में 28 अप्रैल से 1 मई तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक और 4 से 6 मई तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक मतदान किया जा सकेगा।