भिलाई

CG Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने डाला वोट, 7 मई को होगा तीसरे चरण का मतदान

CG Lok Sabha Election 2024: डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया शुरू कराई गई। इस दौरान बीआईटी कॉलेज में स्थापित सुविधा केंद्र में अधिकारियों व कर्मचारियों ने मतदान किया

भिलाईApr 30, 2024 / 07:59 am

चंदू निर्मलकर

CG Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों व पुलिस जवानों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गई है। रविवार को डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया शुरू कराई गई। इस दौरान बीआईटी कॉलेज में स्थापित सुविधा केंद्र में अधिकारियों व कर्मचारियों ने मतदान किया।
CG Lok Sabha Chunav 2024: अपर कलेक्टर योगिता देवांगन ने बीआईटी कालेज में चल रहे प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतदान दलों के अधिकारियों को निष्पक्ष, पारदर्शी निर्वाचन के लिए प्रेरित किया। निर्वाचन में मतदान दायित्व को सहज वं सरल तरीके से सम्पादित करने के लिए बारीकी से प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। इस दौरान मतदान संबंधी प्रत्येक पहलुओं की जानकारी लेने के साथ ही इवीएम हेंडआन करना, मतदान आरंभ करने के पूर्व की तैयारी, माकपोल सहित शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष व निर्विघ्न मतदान संपन्न कराने सहित सभी प्रपत्रों को इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया।

Hindi News / Bhilai / CG Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने डाला वोट, 7 मई को होगा तीसरे चरण का मतदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.