भिलाई

इंजिनियर बाबू ने चाचा को लूटा… कंपनी संभालने के बहाने 78 लाख की हेराफेरी, FIR दर्ज

Crime News : सोमनी इंड्रस्टल एरिया में संचालित कलपुर्जे कंपनी के संचालक ध्रुव ज्योति चौधरी ने अपने इंजीनियर भतीजे सायंतनराम चौधरी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया।

भिलाईDec 15, 2023 / 05:25 pm

Kanakdurga jha

Chhattisgarh Crime News : सोमनी इंड्रस्टल एरिया में संचालित कलपुर्जे कंपनी के संचालक ध्रुव ज्योति चौधरी ने अपने इंजीनियर भतीजे सायंतनराम चौधरी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया। कोर्ट के आदेश पर नेवई पुलिस ने आरोपी सायंतन राम चौधरी के खिलाफ घारा 406, 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
यह भी पढ़ें

मिया- बीवी ने मिलके किया कत्ल, शराब के नशे में धूत होने के बाद सब्बल वारकर कर दी हत्या, गिरफ्तार



नेवई टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि रिसाली निवासी ध्रुव ज्योति चौधरी ने कोर्ट में परिवाद लगाया कि सोमनी में उसकी कलपूर्जे की कंपनी है। महाराष्ट्र नादेड़ निवासी सायंतन राम चौधरी को कंपनी में रखा है। कार्य के दौरान सायंतन ने उसे झांसा दिया कि टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर अडानी जैसी बड़ी कंपनियों लाभ कमा सकता है।
यह भी पढ़ें

तंत्र-मंत्र से शादी करवाने के नाम पर हड़प ली युवक की जमा पूंजी, खुद को भोत बड़ा तांत्रिक बताकर किया फ्रॉड… FIR दर्ज



भतीजे के झांसे में आकर ध्रुव ने 78 लाख 30 हजार 34 रुपए उसे बैंक के माध्यम से दिया। सायंतन ने टेक्नीकल इनस्टूमेंट की खरीदी की। बाकी राशि का गबन कर दिया। जब ध्रुव उससे अपनी रकम मांग रहा है तो उसे घुमा रहा है। परेशान हो कर उसने सायंतन राम चौधरी के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी के प्रकरण में जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।

Hindi News / Bhilai / इंजिनियर बाबू ने चाचा को लूटा… कंपनी संभालने के बहाने 78 लाख की हेराफेरी, FIR दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.