भिलाई

Power Supply Cut: भिलाई में 6 दिन बंद रहेगी बिजली, ये इलाके होंगे प्रभावित

Power Supply Cut: ब्रेकडाउन को कम करने और सिस्टम की दक्षता बढ़ाने के लिए विद्युत सिस्टम के यथोचित रखरखाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके लिए टाउनशिप में 16 से 20 दिसंबर तक अलग-अलग क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

भिलाईDec 16, 2024 / 02:03 pm

Love Sonkar

Power Supply Cut

Power Supply Cut: भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के तहत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग टाउनशिप में विद्युतीय मेंटेनेंस और अनुरक्षण कार्य कर रहा है।
ब्रेकडाउन को कम करने और सिस्टम की दक्षता बढ़ाने के लिए विद्युत सिस्टम के यथोचित रखरखाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके लिए टाउनशिप में 16 से 20 दिसंबर तक अलग-अलग क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
यह भी पढ़ेँ: CG News: ये लापरवाही पड़ी भारी, बिजली खंभे में चढ़े तीन युवक को लगा 440 वोल्ट का झटका, एक की मौत-

प्रभावित होने वाले क्षेत्र

16 दिसंबर- सेक्टर-6 का एक तिहाई, सेक्टर-2 का आधा हिस्सा व सीईजेड,
17 दिसंबर- जेएलएन हॉस्पिटल,

18 दिसंबर- सेक्टर-6 का एक तिहाई हिस्सा, सेक्टर-2 का आधा हिस्सा, कैंप क्षेत्र व जोन-1,

19 दिसंबर- जेएलएन हॉस्पिटल,

20 दिसंबर- सेक्टर-6 का एक तिहाई, सेक्टर-7 का आधा हिस्सा, सेक्टर-8, रसियन कॉपलेक्स व बीएमडीसी,
21 दिसबर- रूआबांधा सेक्टर

Hindi News / Bhilai / Power Supply Cut: भिलाई में 6 दिन बंद रहेगी बिजली, ये इलाके होंगे प्रभावित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.