भिलाई

Dussehra 2021: रावण की वजह से अपना पेट पाल रहे छत्तीसगढ़ के इस गांव के लोग, इसके पीछे है ये कहानी

Dussehra 2021: भगवान राम (Lord Ram) का नाम लेकर लोग पुण्य कमाते हैं, लेकिन दुर्ग जिले के कुथरेल गांव में लोग रावण (Ravan) की वजह से अपना पेट पाल रहे हैं। इसके पीछे है ये कहानी

भिलाईOct 13, 2021 / 02:08 pm

Ashish Gupta

Dussehra 2021: रावण की वजह से अपना पेट पाल रहे छत्तीसगढ़ के इस गांव के लोग, इसके पीछे है ये कहानी

भिलाई. Dussehra 2021: भगवान राम (Lord Ram) का नाम लेकर लोग पुण्य कमाते हैं, लेकिन दुर्ग जिले के कुथरेल गांव में लोग रावण (Ravan) की वजह से अपना पेट पाल रहे हैं। साढ़े चार हजार की आबादी वाले गांव में अब चौथी पीढ़ी रावण, मेघनाथ, कुंभकरण का पुतला बनाना सीख रही है। रावण का पुतला बनाने की शुरुआत बिसौहाराम साहू ने की थी। वे पेशे से बढ़ई थे, लेकिन रामलीला में रावण का किरदार निभाते थे। अपने किरदार में इतने रम गए कि उन्होंने दशहरे के लिए रावण का पुतला बनाना सीखा।
धीरे-धीरे उनके बनाए पुतलों की मांग बढ़ती गई। उनके बेटे लोमनसिंह साहू ने भी यह काम सीखा और आज इस परंपरा को लोमन के बेटे डॉ. जितेन्द्र साहू आगे बढ़ा रहे हैं। जितेन्द्र ने बताया कि उनके परिवार के बच्चे भी रावण का पुतला बनाना सीख गए हैं। खास बात यह है कि बिसौहाराम के बाद उनके बेटे लोमनसिंह ने भी कई वर्षों तक रामलीला में रावण का किरदार निभाया और गांव में उनकी पहचान ही रावण के नाम से हो गई।

कोरोना ने घटाया रावण का आकार
डॉ. जितेंद्र ने बताया कि उनके पास इस बार 25 समितियों ने रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला तैयार करने का ऑर्डर दिया है। लेकिन कोविड की वजह से रावण का कद कम कर दिया गया। जहां कभी 70 फीट के रावण के पुतले बनते थे, वहां केवल 40 फीट का पुतला बनाया जा रहा है। वे दुर्ग-रायपुर सहित आसपास के कई जिलों और गांवों की समितियों के लिए भी पुतले तैयार कर रहे हैं। जितेन्द्र ने बताया कि एक पुतले की कीमत करीब 25 हजार रुपए तक होती है।

50 से ज्यादा कलाकार कर रहे काम
कुथरेल में रावण का पुतला बनाने वाले 50 से ज्यादा लोग हैं। अब गांव में बच्चों की एक पूरी फौज तैयार हो चुकी है। वे 8 से 10 फीट तक के रावण का पुतला आसानी से बना लेते हैं। अंचल कुमार, कृष्णा साहू, राजू देशमुख, चरण जैसे कई युवा हैं, जो जितेन्द्र के साथ काम कर रहे हैं।

मुखौटा भी है खास
जितेंद्र ने बताया कि रावण का शरीर तैयार करने बांस, पुरानी बोरी का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन मुुखौटा बनाने में वक्त लगता है। इसके लिए पहले मिट्टी का एक खांचा तैयार किया जाता है। जिस पर कागज की लुगदी लगाई जाती है। उसके बाद अखबार को एक-एक लेयर कर उसपर बिछाया जाता है। करीबन 20 से 25 लेयर के बाद उसे सूखने छोड़ दिया जाता है। जब यह स्ट्रक्चर सूख जाता है, तब स्प्रे पेटिंग के जरिए इसे चेहरे का रूप दिया जाता है। यह चेहरा दशहरा के दिन ही लगाया जाता है।
(कोमल धनेसर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Navratri 2021: नवरात्रि के बीच में पीरियड आ जाए तो कैसे करें व्रत और पूजा, जानें सभी नियम

यह भी पढ़ें: Navratri 2021: नवरात्रि में अखंड ज्योति किस दिशा में जलाएं, जानें विधि, महत्व और लाभ
यह भी पढ़ें: नहीं देखें होंगे ऐसे अनोखे भक्त: माता के इस मंदिर में आते हैं भालू, आरती में होते हैं शामिल

Hindi News / Bhilai / Dussehra 2021: रावण की वजह से अपना पेट पाल रहे छत्तीसगढ़ के इस गांव के लोग, इसके पीछे है ये कहानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.