पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आवेदनों के मामले में दुर्ग विवि ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए सबसे अहम बात यह है कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आवेदनों के मामले में दुर्ग विवि ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब तक प्रदेश की किसी भी विवि में प्रवेश पीएचडी परीक्षा के लिए एकसाथ इतने आवेदन कभी जमा नहीं हुए। रविवि में भी यह आंकड़ा 400 के आसपास ही रहा।
प्रवेश परीक्षा २८ जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होगी
प्रवेश परीक्षा २८ जुलाई को सुबह ११ से दोपहर १ बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को १०.३० बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। आवेदन पत्र विवि की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। संभाग का सबसे बड़ा शोध केंद्र होने की वजह से विवि ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी साइंस कॉलेज, दुर्ग को सौंपी है।
प्रवेश परीक्षा २८ जुलाई को सुबह ११ से दोपहर १ बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को १०.३० बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। आवेदन पत्र विवि की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। संभाग का सबसे बड़ा शोध केंद्र होने की वजह से विवि ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी साइंस कॉलेज, दुर्ग को सौंपी है।
50 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को ही योग्य माना जाएगा
परीक्षा का प्रवेश पत्र साइंस कॉलेज जारी करेगा। परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम यूजीसी नेट के स्तर का होगा। परीक्षा में ५० वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा। प्रवेश परीक्षा में 50 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को ही योग्य माना जाएगा। योग्य अभ्यर्थियों को विवि प्रमाण पत्र देगा, जिसकी वैद्यता दो वर्ष तक के लिए होगी।
परीक्षा का प्रवेश पत्र साइंस कॉलेज जारी करेगा। परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम यूजीसी नेट के स्तर का होगा। परीक्षा में ५० वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा। प्रवेश परीक्षा में 50 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को ही योग्य माना जाएगा। योग्य अभ्यर्थियों को विवि प्रमाण पत्र देगा, जिसकी वैद्यता दो वर्ष तक के लिए होगी।
इस तरह विषयवार आए आवेदन
विषय – एंट्रेस
अंग्रेजी-५६
हिंदी-११६
बॉटनी-५२
बायोटेक-४८
माइक्रोबायोलॉजी-३४
केमिस्ट्री-७०
गणित-९९
इतिहास-२५
समाजशास्त्र-४८
अर्थशास्त्र-५७
एजुकेशन-१४९
वाणिज्य-१५०
भौतिक-४३
जुलॉजी-५१
जियोलॉजी-०५
राजनीतिशास्त्र-६०
होमसाइंस-०८
कुल-१०७१
विषय – एंट्रेस
अंग्रेजी-५६
हिंदी-११६
बॉटनी-५२
बायोटेक-४८
माइक्रोबायोलॉजी-३४
केमिस्ट्री-७०
गणित-९९
इतिहास-२५
समाजशास्त्र-४८
अर्थशास्त्र-५७
एजुकेशन-१४९
वाणिज्य-१५०
भौतिक-४३
जुलॉजी-५१
जियोलॉजी-०५
राजनीतिशास्त्र-६०
होमसाइंस-०८
कुल-१०७१