भिलाई

गदर-2 डायलॉग हत्याकांड: मृतक की पत्नी को नौकरी और 50 लाख मुआवजे की मांग, परिजन व सिख समाज बैठे धरने पर

Gadar 2 murder Case In Chhattisgarh : गदर-2 मूवी के डायलॉग बोलने पर सिख युवक मलकीत सिंह की हत्या के मामले में रविवार को भी मृतक के परिजन व सिख समाज के लोग खुर्सीपार थाना के सामने धरने पर बैठे रहे।

भिलाईSep 18, 2023 / 01:24 pm

Aakash Dwivedi

गदर-2 डायलॉग हत्याकांड: मृतक की पत्नी को नौकरी और 50 लाख मुआवजे की मांग, परिजन व सिख समाज बैठे धरने पर

भिलाई. गदर-2 मूवी के डायलॉग बोलने पर सिख युवक मलकीत सिंह की हत्या के मामले में रविवार को भी मृतक के परिजन व सिख समाज के लोग खुर्सीपार थाना के सामने धरने पर बैठे रहे। वे मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। रविवार को प्रशासन से बातचीत हुई पर कोई हल नहीं निकला।
यह भी पढें : Ganesh Chaturthi 2023: लक्ष्मी से पहले गणपति करते हैं धन वर्षा, हर साल करोड़ों का कारोबार, जानें CG के इस शिल्पग्राम की ये कहानी

इस पर छत्तीसगढ़ सिख पंचायत ने 18 जुलाई सोमवार को भिलाई-दुर्ग बंद का ऐलान किया है। बंद को भाजपा व छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन देने की घोषणा की है। बंद सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रखा जाएगा। रायपुर से सिख समाज का डेलिगेशन रविवार को भिलाई पहुंचा। थाने के सामने धरने पर बैठे मलकीत सिंह के पिता गुरुद्वारा बेबे नानकी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह व परिजनों से मुलाकात की। इधर पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय भी परिजनों के साथ धरने पर बैठे हैं।
यह भी पढें : विश्वकर्मा जयंती पर स्वास्थ्य शिविर और भंडारे का आयोजन, सिंगर सीमा कौशिक ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा, पीड़ित परिवार को न्याय जरूर मिलना चाहिए। जब तक पीड़ित परिवार की मांगें पूरी नहीं होती और वे संतुष्ट नहीं होते, तब तक लड़ाई जारी रहेगी। सोमवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी धरना स्थल पर जाकर मृतक के परिजनों से मिले।

Hindi News / Bhilai / गदर-2 डायलॉग हत्याकांड: मृतक की पत्नी को नौकरी और 50 लाख मुआवजे की मांग, परिजन व सिख समाज बैठे धरने पर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.