यह भी पढ़ें: Dana cyclone update: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का सरगुजा में भी असर, 2 दिन से चल रही तेज व ठंडी हवा एक हफ्ते से दिन और रात का तापमान बढ़ते क्रम में ही बना हुआ है, जबकि अक्टूबर के खत्म होने के साथ ट्विनसिटी में हल्की ठंड की शुरुआत हो जाया करती थी, लेकिन इस साल गुलाबी ठंडक की शुरुआत भी नवंबर में होने की संभावना बन रही है।
दरअसल, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी का स्तर बढ़ने से हवा में इसका प्रभाव दिख रहा है। यही नमीयुक्त हवाएं छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रही है, जिससे तापमान में इजाफा हो रहा है। इसके अलावा उत्तर से आने वाली ठंडी हवाएं भी अभी तक नहीं पहुंच पाई हैं।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि तापमान में हो रही बढ़ोतरी से कई स्थानों पर लोकल सिस्टम तैयार हो सकते हैं, जिससे बुधवार को एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश संभावित है। ऐसे में फिलहाल, तापमान की गिरावट संभव नहीं है। दिन और रात का तापमान फिलहाल अगले कुछ दिन ऐसा ही बना रह सकता है।