भिलाई

CSVTU Exam: सेमेस्टर परीक्षा स्थगित, अब इस नई तारीख में होगा एग्जाम

CSVTU Exam: पहले 13 जून को सेमेस्टर परीक्षा रखी गई थी, लेकिन उसी दिन व्यापमं की पीईटी और पीपीएचटी परीक्षा भी थी। इसमें एक तरफ जहां छात्र परीक्षा में शामिल हुए तो वहीं एग्जाम सेंटर भी पूर्व निर्धारित परीक्षा के लिए खाली नहीं मिले…

भिलाईJun 18, 2024 / 01:52 pm

चंदू निर्मलकर

NEET 2024 Exam Scam

CSVTU Exam: छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने दूसरी बार अपनी सेमेस्टर परीक्षा को स्थगित किया है। पहले 13 जून को सेमेस्टर परीक्षा रखी गई थी, लेकिन उसी दिन व्यापमं की पीईटी और पीपीएचटी परीक्षा भी थी। इसमें एक तरफ जहां छात्र परीक्षा में शामिल हुए तो वहीं एग्जाम सेंटर भी पूर्व निर्धारित परीक्षा के लिए खाली नहीं मिले। इसको देखते हुए सीएसवीटीयू द्वारा अपनी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। ( CSVTU Exam ) अब एक बार फिर सीएसवीटीयू 22 जून को होने वाले एंड सेमेस्टर एग्जाम को स्थगित कर इसकी तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब सीएसवीटीयू यह परीक्षाएं 28 जून को कराएगा। 22 जून को कबीर जयंती होने की वजह से यह तिथि बदली गई है।

CSVTU Exam: मार्कशीट के लिए भटक रहे विद्यार्थी

सीएसवीटीयू में परीक्षा के पूर्व और बाद के कार्यों के लिए एजेेंसियां कार्यरत हैं। जिनको विश्वविद्यालय मोटा पैसा अदा करता है। इसके बावजूद इंजीनियरिंग सहित विभिन्न पाठक्रमों के विद्यार्थियों को समय पर मार्कशीट और डिग्रियां नहीं मिल रही। मार्कशीट के लिए छात्र आए दिन सीएसवीटीयू का चक्कर काट रहे हैं। ( CSVTU Exam ) सबसे अहम बात यह है कि सीएसवीटीयू का कोई उपकेंद्र नहीं है जिससे दूर-दराज के छात्रों को राहत मिले। इससे परेशान छात्रों को लंबा सफर तय कर नेवई स्थित सीएसवीटीयू परिसर पहुंचकर हलाकान होना पड़ रहा है।
सीएसवीटीयू प्रभारी कुलसचिव प्रो. अंकित अरोरा ने बताया कि पहले पीईटी की परीक्षा और बाद में कबीर जयंती की छुट्टी की वजह से परीक्षाएं स्थगित की गई है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी है।

Hindi News / Bhilai / CSVTU Exam: सेमेस्टर परीक्षा स्थगित, अब इस नई तारीख में होगा एग्जाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.