CG Education: उच्च शिक्षा के नाम पर खानापूर्ति, यहां सरकारी कालेजों में केवल बिल्डिंग हैं, संसाधन नहीं
हाल ही में हुई कार्यपरिषद की आपात बैठक में इसके लिए एक हाईपावर कमेटी गठित कर दी गई है, जो सीएसवीटीयू के विशेष मामलों में सुनवाई करेगी। सबसे खास बात यह है कि कमेटी में सीएसवीटीयू के खिलाफ की गई शिकायतों पर भी सुनवाई होगी। हाल के कुछ महीनों में सीएसवीटीयू को लेकर विभिन्न तरह के प्रकरण सामने आए हैं। इनमें विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों के प्ररकण भी हैं।
CG Education: काम की खबर, इस यूनिवर्सिटी में छात्राओं के लिए रिजर्व हैं 30 फीसदी सीट, एडमिशन शुरू हो रहा 18 जून से
CSVTU Bhilai: इसलिए बनाई गई हाईपावर कमेटी
सीएसवीटीयू प्रभारी कुलसचिव अंकित अरोरा ने बताया कि विश्वविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ से लेकर स्टूडेंट्स ग्रेवांस तक कमेटी बनी हुई है, लेकिन कुछ मामले ऐसे हैं जिनमें विश्वविद्यालय के खिलाफ भी सुनवाई होनी है। ऐसे में मामलों की निष्पक्ष जांच के लिए यह कमेटी बनाई है जिसमें जिला और राज्य प्रशासन के अफसरों को भी रखा गया है। प्रकरणों में पारदर्शिता के लिहाज से इस कमेटी का गठन किया गया है।