भिलाई

भिलाई में हादसा! ईयरफोन लगाकर युवक कर रहा था रेलवे ट्रैक पार, नहीं सुनी दोस्तों की आवाज…. ट्रेन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत

Accident in bhilai: सुपेला प्रियदर्शनी परिसर अंडरब्रिज के पास युवक ईयर फोन लगाकर ट्रेक पार कर रहा था। उसी समय धड़धड़ाते हुए ट्रेन आ गई। ट्रेन को देखकर उसके दोस्तों ने आवाज दी।

भिलाईAug 11, 2023 / 05:53 pm

Khyati Parihar

भिलाई में हादसा! ट्रेन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत

CG Accident News: भिलाई। ईयर फोन लगाकर चलना खतरनाक हो सकता है। इससे पीछे से आने वाले वाहनों का हार्न सुनाई देता है न किसी की आवाज। ऐसे ही एक घटना बुधवार को सुपेला में प्रियदर्शिनी परिसर के पास रेलवे ट्रैक पर घटी। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की जान चली गई।
सुपेला प्रियदर्शनी परिसर अंडरब्रिज के पास युवक ईयर फोन लगाकर ट्रेक पार कर रहा था। उसी समय धड़धड़ाते हुए ट्रेन आ गई। ट्रेन को देखकर उसके दोस्तों (Bhilai Accident) ने आवाज दी। वह न दोस्तों की आवाज सुना न ट्रेन की आवाज सुनी। तेज गति से आई सुपरफास्ट ट्रेन उसे रौंदते हुई निकल गई। युवक का शव करीब 50 फीट दूर जा गिरा। मृतक शशांक दास (33 वर्ष) कसारीडीह दुर्ग का निवासी था।
यह भी पढ़ें

बर्खास्त आरक्षक ने की 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी, इस तरह झांसा देकर बनाया 21 लोगों को अपना शिकार…..केस दर्ज

दोस्तों के साथ भिलाई घुमने आया था

Accident in bhilai: पुलिस ने बताया कि शशांक अपने दोस्त प्रियंक तिग्गा और भोजराज बघेल के साथ भिलाई की तरफ घूमने आया था। तीनों प्रियदर्शनी परिसर अंडरब्रिज के पास पहुंचे। तीनों पहले चाय पी और फिर सिगरेट पीते हुए ट्रैक पार करने लगे। प्रियंक और भोजराज रेलवे ट्रैक पार कर नीचे उतर रहे थे। पीछे से शशांक आ रहा था। शशांक ने कान में ईयर फोन लगाया था। उसी समय ट्रेन रफ्तार से आ गई।
यह भी पढ़ें

रेलवे कर्मचारी को आया महिला का धमकी भरा फोन, कहा- “पत्नी व बच्चों को थाने लाकर मारूंगी”…दहशत में पूरा परिवार

ट्रेन देखकर दोस्तों ने आवाज दी

प्रियंक और भोजराज ने शशांक को जोर जोर से आवाज दी, लेकिन उसे सुनाई नहीं दिया। ट्रेन की आवाज भी नहीं सुन सका। ट्रेन की ठोकर से हवा में उछलकर (Bhilai Accident) दूर जा गिरा। दोस्तों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाकर उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाय। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
सिर में गंभीर चोट, कमर भी टूट गई थी

लालबहादुर शास्त्री अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया मृतक का शव लाया गया था। उसके सिर में गंभीर चोट थी और कमर टूट गई थी। पोस्टमॉर्टम के (CG Hindi News) बाद शव परिजनों को सौप दिया। दो साल पहले ही शशांक की शादी हुई थी।
यह भी पढ़ें

Crime News: बेकरी दुकान से युवक ने की ब्रेड, केक व चिप्स की चोरी, CCTV में कैद हुई काली करतूत….आरोपी गिरफ्तार

Hindi News / Bhilai / भिलाई में हादसा! ईयरफोन लगाकर युवक कर रहा था रेलवे ट्रैक पार, नहीं सुनी दोस्तों की आवाज…. ट्रेन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.