यह भी पढ़ें: रायपुर में 3 साल के बच्चे की हत्या, नाबालिग ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट… झाड़ियों में मिली लाश बाइक सवार राजवीर रामटेके (15 वर्ष) और मिथिलेश गायकवाड़ (15 वर्ष) दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। कर्मा चौक पहुंचे तो बाइक से जा रहे पार्षद विलास बोरकर की बाइक से टकरा गए।
इस बीच राजवीर की बाइक अनियंत्रत हो गई। सीधे जाकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे मिथिलेश बाल-बाल बच गया, लेकिन राजवीर की मौत हो गई। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।