नगर निगम, भिलाई के राजस्व विभाग ने एक संस्था को 19 साल से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं जमा करने की वजह से 23,61,92,073 रुपए का बकाया नोटिस थमाया है। जीडीआर एजुकेशन संस्था को यह नोटिस दिया गया है। निगम बकायादारों को अब नोटिस इस वजह से सर्व कर रही है, क्योंकि निगम की माली हालत खराब होते जा रही है। यहां काम करने वाले नियमित कर्मचारी और एजेंसी के कर्मियों को हर माह वेतन भी बराबर नहीं मिल रहा है। वित्त वर्ष के आखिरी दो माह में लोग खुद निगम में आकर प्रॉपर्टी टैक्स अदा करते हैं।
भिलाई•Aug 26, 2024 / 09:45 pm•
Abdul Salam
Hindi News / Bhilai / 23 करोड़ का जीडीआर एजुकेशन को निगम ने थमाया नोटिस