यह भी पढ़ें: CG Property Tax: प्रॉपर्टी टैक्स नहीं देने वालों पर होगी कार्रवाई, 4 परिसरों में सीलबंदी प्रबंधक जेपी सीमेट लिमिटेड सेक्टर 4 भिलाई के चल संपत्ति को अधिग्रहण करते हुए कुर्की वारंट धारा 178 के अधीन जारी किया गया। कुर्की वांरट जारी कर अंतिम चेतावनी दी गई है कि 14 जनवरी के पूर्व निगम की संपत्तिकर की बकाया राशि जमा कर देवें, अन्यथा नियमानुसार कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। कुर्की वारंट निगम के प्रहलाद लहरे, दुर्योधन साहू, गणित बद्येल, भूषण सागर ने पहुंचकर तामिल करवाया।