जिले में कोरेाना पॉजिटिव मिलने के साथ कलेक्टर ने होम आइसोलेशन की जानकारी लेने के साथ कई क्षेत्रों को दौरा किया। दुर्ग जिले में कोरोना की स्थिति को भयानक न हो इसलिए संैपल कलेक्शन करने बने गाइड लाइन में लगातार फेर बदल किया जा रहा है। गुरुवार को नए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए है कि हर दिन 200 से 250 सैंपल कलेक्ट किए जाए।
रविवार को भिलाई-3 की सीमा क्षेत्र में प्रावइवेट वाहन से मुंबई से परगना पश्चिम बंगाल जा रहे पांच व्यक्तियों में एक की मौत हो गई थी। सुपेला अस्पताल के डॉक्टर डॉ. लक्ष्मीकांत साहू ने शव की सैंपल लिया था।संपर्क में आने वाले 9 लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया है। इसमें से डॉ. लक्ष्मीकांत साहू के सैंपल रिपोर्ट को निगेटिव होना बताया गया है।