यह सामग्रियां भेजी गई
स्पेशल पार्सल ट्रेन में दुर्ग से सब्जियां, फ ल अमरूद, पपीता, मेडिकल इक्विपमेंट, मेडिकल चश्मा, कुछ दवाइयां आदि भेजी गई है। आने वाली पार्सल गाडिय़ों में कुछ दिनों पूर्व तीन पार्सल वेन मिल्क प्रोडक्ट आए थे, कुछ दवाइयां रेल मेल सर्विस की सामग्री आ रही है ।
स्पेशल पार्सल ट्रेन में दुर्ग से सब्जियां, फ ल अमरूद, पपीता, मेडिकल इक्विपमेंट, मेडिकल चश्मा, कुछ दवाइयां आदि भेजी गई है। आने वाली पार्सल गाडिय़ों में कुछ दिनों पूर्व तीन पार्सल वेन मिल्क प्रोडक्ट आए थे, कुछ दवाइयां रेल मेल सर्विस की सामग्री आ रही है ।
ट्रीटमेंट के बाद परिवहन
भेजी जाने वाली सामग्री के कार्टूनों को पहले सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही सामग्री चढ़ाते उतारते समय सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जा रहा है। रेल प्रशासन ने सामग्री भेजने वाले व्यापारियों व फर्म से अपील की है कि आवश्यक सामग्री की अग्रिम बुकिंग के लिए वे मुख्य वाणिज्य निरीक्षक पार्सल रायपुर रेल मंडल से 97528 77995, मुख्य पार्सल सुपरवाइजर रायपुर 97528 77967 व चीफ पार्सल सुपरवाइजर दुर्ग 91091126 82 से जानकारी ले सकते हंै।
भेजी जाने वाली सामग्री के कार्टूनों को पहले सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही सामग्री चढ़ाते उतारते समय सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जा रहा है। रेल प्रशासन ने सामग्री भेजने वाले व्यापारियों व फर्म से अपील की है कि आवश्यक सामग्री की अग्रिम बुकिंग के लिए वे मुख्य वाणिज्य निरीक्षक पार्सल रायपुर रेल मंडल से 97528 77995, मुख्य पार्सल सुपरवाइजर रायपुर 97528 77967 व चीफ पार्सल सुपरवाइजर दुर्ग 91091126 82 से जानकारी ले सकते हंै।
यात्री दिग्भ्रमित न हो
लॉकडाउन के बाद 15 अप्रैल से ट्रेन के परिचालन संबंधी पिछले दो दिनों से लगातार अफवाह फैल रही है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ट्रेनों को 14 अप्रैल तक के लिए रद्द की गई है, लेकिन ट्रेनों को किसी भी निर्धारित तिथि से चलाने संबंधी निर्णय अब तक रेल मंत्रालय ने नहीं लिया है। इसलिए यात्री किसी भी स्थिति में दिग्भ्रमित न हो।
लॉकडाउन के बाद 15 अप्रैल से ट्रेन के परिचालन संबंधी पिछले दो दिनों से लगातार अफवाह फैल रही है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ट्रेनों को 14 अप्रैल तक के लिए रद्द की गई है, लेकिन ट्रेनों को किसी भी निर्धारित तिथि से चलाने संबंधी निर्णय अब तक रेल मंत्रालय ने नहीं लिया है। इसलिए यात्री किसी भी स्थिति में दिग्भ्रमित न हो।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.