छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के दौरान मौजूद अव्यवस्था के खिलाफ भिलाई-3 सिरसा चौक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भिलाई-चरोदा ने मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी, दुर्ग, ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीति से किसान लगातार परेशान हो रहे हैं। किसानों से एक कट्टे में 40 किलोग्राम व बारदाना 650 ग्राम कुल 40 किलो 650 ग्राम खरीदी करना चाहिए। वहीं कहीं-कहीं सोसाइटी में 41 किलोग्राम व 40 किलो 900 ग्राम की खरीदी की जा रही है, साथ ही साथ सुखद धान के नाम पर किसानों से अतिरिक्त धान लिया जा रहा हैं। सोसाइटियों से धान का उठाव नहीं होने के कारण वहां धान रखने को लेकर परेशानी हो रही है। ऑनलाइन टोकन सिस्टम होने के चलते छोटे किसान धान बेचने से लगातार वंचित हो रहे हैं।
भिलाई•Dec 10, 2024 / 05:34 pm•
Abdul Salam
Hindi News / Videos / Bhilai / Watch video.. धान खरीदी में अव्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना