पत्र में महापौर शशि सिन्हा, पार्षद जहीर अब्बास, संजू नेताम, परमेश्वर कुमार, अनिल देशमुख, चंद्रभान ठाकुर का नाम उल्लेख है। उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग की है। प्रतिलिपि प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को भेजी है।
यह भी पढ़ें:
CG News: महिला कर्मचारियों ने चिकित्सक पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप, CMHO से की शिकायत शिकायत मिली है
कांग्रेस कमेटी भिलाई के जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राक रिसाली निगम के सभापति ने महापौर समेत 6 पार्षदों की लिखित शिकायत की है। जिसमें कार्रवाई की मांग की गई है।
कांग्रेस के वरिष्ठों से मार्गदर्शन लेकर उचित निर्णय लिया जाएगा।
कार्रवाई की मांग
पत्र में उन्होंने कहा है कि सामान्य सभा में महापौर और पांच पार्षदों ने उनके खिलाफ अनर्गल बातें की। एक दिन पहले पत्रकार वार्ता लेकर तथ्यहीन आरोप लगाए थे, जो कांग्रेस संविधान के खिलाफ है। वे सभापति के तौर पर संवैधानिक पद पर निर्वाचित हैं। उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग है। पूर्व मंत्री भी नाराज
सूत्रों के मुताबिक पूरे प्रकरण में पूर्व
गृहमंत्री भी नाराज हैं। मामले को लेकर मीडिया तक जाने से पहले उनसे इस विषय पर चर्चा की जानी थी। रिसाली के नेता सरकार बदलने के बाद से खुद ही निर्णय लेने लगे हैं। पत्रकार वार्ता सीधे लिए जाने से भी बड़े नेता खुश नहीं है।
मिली है शिकायत
कांग्रेस कमेटी भिलाई के जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा रिसाली नगर निगम के सभापति ने महापौर समेत 6 पार्षदों की लिखित शिकायत की है। कांग्रेस के वरिष्ठों से मार्गदर्शन लेकर निर्णय लिया जाएगा।