भिलाई

CG News: आईजी के पास गांजा लेकर पंहुचा था शिकायतकर्ता, इधर टीआई लाइन अटैच

CG News: एडवोकेट ने आईजी कार्यालय में शिकायत कर दी। प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने मोहन नगर टीआई नवी मोनिका पांडेय को रक्षित केन्द्र भेज दिया।

भिलाईDec 04, 2024 / 01:19 pm

Love Sonkar

CG News

CG News: मोहन नगर थाना क्षेत्र मेें रहने वाले एक बुजुर्ग एडवोकेट के घर के पास किसी ने चार पुडिया गांजा रख दिया। एडवोकेट ने आईजी कार्यालय में शिकायत कर दी। प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने मोहन नगर टीआई नवी मोनिका पांडेय को रक्षित केन्द्र भेज दिया।
यह भी पढ़ें: Hemp smuggling: लग्जरी कार में भरा हुआ था 7.40 लाख रुपए का गांजा, 2 तस्कर समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, मोहन नगर क्षेत्र में एक बुजुर्ग एडवोकेट के दरवाजे के पास शरारती तत्वों ने गांजा की चार पुड़िया रख दिए। एडवोकेट ने इसकी शिकायत सीधे आईजी राम गोपाल गर्ग कार्यालय में की। शिकायत के साथ गांजा को भी छोड़ आए। आईजी ने एसपी जितेन्द्र शुक्ला को जांच कर कार्रवाई करने निर्देश दिए।
एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र संबद्ध कर दिए।दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि गांजा बिक्री करने वालों के खिलाफ प्रभावी रूप से कार्रवाई नहीं होने पर आईजी कार्यालय में शिकायत हुई। इसके आधार पर तत्काल प्रभाव से प्रशासनीक दृष्टिकोण से आगामी आदेश तक अस्थाई तौर पर रक्षित केन्द्र किया है।

Hindi News / Bhilai / CG News: आईजी के पास गांजा लेकर पंहुचा था शिकायतकर्ता, इधर टीआई लाइन अटैच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.