भिलाई

Bhilai News: LLB के परिणाम में भारी गड़बड़ी, स्टूडेंट्स ने जताया विरोध, दोबारा कॉपी जांचने की मांग

CG News: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने हाल ही में एलएलबी के नतीजे जारी किए हैं। इन नतीजों में गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं। शिकायत है कि सुराना कॉलेज के एलएलबी विद्यार्थियों को एक ही पर्चे में सभी को फेल कर दिया गया।

भिलाईMar 28, 2024 / 03:51 pm

Shrishti Singh

Bhilai News: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने हाल ही में एलएलबी के नतीजे जारी किए हैं। इन नतीजों में गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं। शिकायत है कि सुराना कॉलेज के एलएलबी विद्यार्थियों को एक ही पर्चे में सभी को फेल कर दिया गया। वहीं राजनांदगांव लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों को भी उनके हल किए गए प्रश्नपत्र के अनुरूप उत्तर नहीं दिए गए। कल्याण कॉलेज और बालोद कॉलेज के लॉ विद्यार्थियों के साथ भी ऐसा ही हुआ। सेमेस्टर परीक्षा के दौरान लॉ के विद्यार्थियों के कंस्टिट्यूशन-1 और इक्विटी ट्रस्ट के पर्चे में गड़बड़ी का आरोप लग रहा है। विद्यार्थियों ने अब हेमचंद विश्वविद्यालय से उत्तरपुस्तिका की जांच दोबारा से कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें

दुर्ग के सेंट्रल जेल में वीआईपी सुविधा, आपराधियों को दिया जा रहा काजू, बादाम और नशे का सामान

उनके सामने अपनी समस्या रखी और विवि के मूल्यांकन कार्य और पद्धति पर संदेह व्यक्त किया। मामले की शिकायत राजभवन से भी की गई। ओबीसी फ्रंट ऑफ इंडिया के महेंद्र कुमार साहू ने एलएलबी थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों के साथ न्याय करने और दोषी प्राध्यापकों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। नतीजे घोषित होने के बाद प्रभावित एलएलबी थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा से मुलाकात की।
डीएसडब्ल्यू डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा की नतीजों से असंतुष्ट छात्र पुनर्मूल्यांकन करा सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन में प्राप्त आवेदनों के आधार पर दो प्राध्यापकों के पास कॉपियों को मूल्यांकन के लिए भेजा जाएगा। इससे वास्तविकता सामने आ जाएगी।
यह भी पढ़ें

Election Breaking: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, सरपंच, पार्षद समेत 1500 लोग भाजपा में हुए शामिल



Hindi News / Bhilai / Bhilai News: LLB के परिणाम में भारी गड़बड़ी, स्टूडेंट्स ने जताया विरोध, दोबारा कॉपी जांचने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.