यह भी पढ़ें: CG Weather Update: IMD की भविष्यवाणी ने चौंकाया, कड़ाके की ठंड के बीच बरसेंगे बादल, इन जिलों में Alert जारी सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर में हल्की बूंदाबांदी भी रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात का तापमान औसत से 1.6 डिग्री की गिरावट के बाद 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, हवा में नमी के कारण फिलहाल तापमान में उतार चढ़ाव बना हुआ है। नमी की मात्रा कम होते ही दोबारा ठंडक बढ़ने लगेगी।