भिलाई

City Bus: दुर्ग से बेमेतरा के बीच जल्द चलेगी सिटी बस, परिवहन अधिकारी को तैयारी के निर्देश…

City Bus: दुर्ग से रसमड़ा और दुर्ग से बेमेतरा के बीच नई बसें चलाई जाएगी। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मंगलवार को टीएल की बैठक में जिला परिवहन अधिकारी को इसकी तैयारी के निर्देश दिए।

भिलाईOct 02, 2024 / 02:36 pm

Love Sonkar

City Bus: जिले में सिटी बस सेवा में विस्तार की तैयारी की जा रही है। इसके तहत दुर्ग से रसमड़ा और दुर्ग से बेमेतरा के बीच नई बसें चलाई जाएगी। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मंगलवार को टीएल की बैठक में जिला परिवहन अधिकारी को इसकी तैयारी के निर्देश दिए। फिलहाल दुर्ग और रायपुर एयरपोर्ट के साथ दुर्ग रेलवे स्टेशन से चार मार्गों पर बसें चलाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: City bus: सिटी बसें हुईं कबाड़, सरकार को 4 करोड़ 80 लाख का नुकसान, सेवा पूरी तरह ठप…

गौरतलब है कि ग्रामीण इलाकों को शहरों से जोडऩे और सस्ते दर पर आवगमन के लिए साल 2015 में अर्बन ट्रांसपोर्ट योजना शुरू की गई। इसके तहत दुर्ग-भिलाई अर्बन सोसाइटी गठन कर सिटी बसों का संचालन शुरू किया गया। दुर्ग-भिलाई में 130 करोड़ की लागत से 115 बसों के संचालन का लक्ष्य था, लेकिन 70 बसें ही मिल पाई।
इनमें से 56 बसों का संचालन किया जा रहा था, लेकिन कोरोना में इसके संचालन की व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। अब धीरे-धीरे इन्हें फिर शुरू किया जा रहा है। दुर्ग से रसमड़ा के बीच एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र की मांग पर प्रशिक्षणार्थियों की सुविधा के लिए बस सेवा शुरू किया जा रहा है।

Hindi News / Bhilai / City Bus: दुर्ग से बेमेतरा के बीच जल्द चलेगी सिटी बस, परिवहन अधिकारी को तैयारी के निर्देश…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.