भिलाई

मुख्यमंत्री करेंगे 3 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

छत्तीसगढ़ वासियों के लिए खुशखबरी है कि प्रदेश में दूसरी बार इंडियन वाटर वक्र्स एसोसिएशन का 3 दिवसीय 57 वां राष्ट्रीय सम्मेलन 10 से 12 जनवरी तक राजधानी रायपुर में होने जा रहा है। रायपुर के जैनम मानस भवन में होने वाले इस सम्मेलन में देशभर के वॉटर एक्सपर्ट पहुंचने वाले हैं। रायपुर में होने वाले इस 57वें राष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव को आमंत्रित किया है।

भिलाईJan 08, 2025 / 09:45 pm

Abdul Salam

राजधानी में 12 जनवरी को समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह Former Chief Minister Dr. Raman Singh व अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा की मौजूदगी में पूरा होगा। आइडब्ल्यूडब्ल्यूए के वाइस प्रेसिडेंट एमएल अग्रवाल ने बताया कि इसमें वाटर वक्र्स से जुड़े देश-विदेश के जाने-माने 400 से अधिक वरिष्ठ व अनुभवी इंजीनियर हिस्सेदारी भाग लेने वाले हैं। छत्तीसगढ़ को पहली बार इस कार्यक्रम के लिए मेजबानी मिली है। देश-विदेशों में 21,000 से भी अधिक पेशेवर सदस्य हैं।

जल 360

57 वें समारोह में इस बार का थीम जल 360 है। इसके तहत जल, अपशिष्ट जल उपचार और सतत प्रबंधन में नवीन टेक्नोलॉजी को शामिल करने पर यह कार्यक्रम केंद्रित रहेगा। इसकी स्थापना 1968 में हुई है और इसका मुख्यालय मुंबई में है। यह नगर पालिका, औद्योगिक, कृषि उपयोगों के लिए जल आपूर्ति और अपशिष्ट जल के उपचार और निपटान से संबंधित और उससे जुड़े पेशेवरों का एक स्वैच्छिक निकाय है। देश भर में 35 केंद्र हैं और यह जल आपूर्ति और अपशिष्ट जल उपचार और निपटान के क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों के संचालन में अत्यंत सक्रिय भूमिका निभा रही है। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-risalis-special-meeting-concluded-in-45-minutes-both-subjects-passed-by-voice-vote-19299658

#BGT2025 में अब तक

Politics.. रिसाली की राजनीति फिजा गरमाई, सभापति ने महापौर के खिलाफ की शिकायत

मुख्यमंत्री करेंगे 3 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

ICC Test Bowling Ranking: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, स्कॉट बोलेंड ने लगाई 29 स्थान की छलांग, कमिंस और रबाडा को फायदा

कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ीं, बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद सवाल-जवाब करेगा BCCI

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक, कॉमेडी करने की दे डाली सलाह

WTC 2025-27 में फिर से खेली जाएगी BGT,जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया कब खेलेंगे सीरीज, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

गौतम गंभीर के आते ही बदल गई टीम इंडिया की तस्वीर, बनाए ऐसे-ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड, जो इतिहास में नहीं हुए

IND vs AUS Test Series: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने माना जसप्रीत बुमराह का लोहा, कहा- अब तक…

स्टीव स्मिथ ही नहीं ये खिलाड़ी भी 9999 पर हुआ था आउट, टेस्ट के 148 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

महारिकॉर्ड हासिल करने से मात्र एक रन से चूक गए स्टीव स्मिथ, नहीं तो बॉर्डर, वॉ और पोंटिंग के क्लब में हो जाते शामिल

Hindi News / Bhilai / मुख्यमंत्री करेंगे 3 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.