जिला अग्निशमन विभाग के कमांडेंट ने बताया कि सुबह आग लगने की सूचना मिली। तत्काल मौके पर दमकल दल पहुंचा। देखा तो आग पूरी तरह से फैल गई थी। चार गाड़ियों को भेजा गया। दल ने दरवाजा को तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें रुकने का नाम नहीं ले रही थी।
राइसमिल में बारदाना और धान रखा था। आग इतनी भीषण थी कि बुझाने में दमकल दल को दिक्कत हो रही थी। अतत: जेसीबी बुलाया गया। राइसमिल की दिवार को तोड़ा गया। इसके बाद आग बुझाना शुरु किया। करीब 80 टैकर पानी फेका गया। 12 घंटे दमकल दल मशक्कत करता रहा। तब जाकर आग पर काबू पाया। फिलहाल आग को बुझा लिया गया।
यह भी पढ़ें