scriptChhattisgarh Incident: राइस मिल में लगी भीषण आग, चपेट में आकर धान और बारदाना जलकर खाक, खलबली | Chhattisgarh Incident: Huge fire breaks out in rice mill | Patrika News
भिलाई

Chhattisgarh Incident: राइस मिल में लगी भीषण आग, चपेट में आकर धान और बारदाना जलकर खाक, खलबली

Bhilai News: दुर्ग में राइस मिल में तड़के सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड पहुंची लेकिन तब तक आग काफी विकराल रूप ले चुकी थी।

भिलाईSep 18, 2024 / 05:45 pm

Khyati Parihar

Chhattisgarh Incident
Chhattisgarh Incident: दुर्ग जेवरा थाना अंतर्गत नमन फूड प्रोसेस राइस मिल में मंगलवार को अलसुबह 6 बजे अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकल दल ने 12 घंटे मशक्कत कर आग बुझाई। आग बुझाने के लिए मिल की दिवार को जेसीबी से गिराना पड़ा। इस आगजनी में मिल मालिक को काफी नुकसान हुआ है।
जिला अग्निशमन विभाग के कमांडेंट ने बताया कि सुबह आग लगने की सूचना मिली। तत्काल मौके पर दमकल दल पहुंचा। देखा तो आग पूरी तरह से फैल गई थी। चार गाड़ियों को भेजा गया। दल ने दरवाजा को तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें रुकने का नाम नहीं ले रही थी।
राइसमिल में बारदाना और धान रखा था। आग इतनी भीषण थी कि बुझाने में दमकल दल को दिक्कत हो रही थी। अतत: जेसीबी बुलाया गया। राइसमिल की दिवार को तोड़ा गया। इसके बाद आग बुझाना शुरु किया। करीब 80 टैकर पानी फेका गया। 12 घंटे दमकल दल मशक्कत करता रहा। तब जाकर आग पर काबू पाया। फिलहाल आग को बुझा लिया गया।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: बिलासपुर में दो बड़ी घटनाएं, बाउंसरों ने आरक्षक को पीटा तो… भड़के एसपी का आया रिएक्शन

शार्ट सर्किट की आशंका

जेवरा चौकी प्रभारी ने बताया कि राइस मिल बंद थी। आग लगने का कारण अज्ञात है, लेकिन प्रथमदृष्टि में शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। मिल में रखे बारदान, धान और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

Hindi News/ Bhilai / Chhattisgarh Incident: राइस मिल में लगी भीषण आग, चपेट में आकर धान और बारदाना जलकर खाक, खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो