भिलाई

CG Weather Update: आ रही है बिन मौसम बरसात, इतने दिन रेनकोट रखें नहीं तो पड़ जाएंगे बीमार

CG Weather Forecast: अप्रैल की पहली तारीख को दुर्ग जिले का तापमान 40 डिग्री के नीचे 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालांकि अगले तीन दिनों में इसमें बढ़ोतरी की संभावना बन रही है।

भिलाईApr 02, 2024 / 04:12 pm

Shrishti Singh

cg weather News: अप्रैल की पहली तारीख को दुर्ग जिले का तापमान 40 डिग्री के नीचे 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालांकि अगले तीन दिनों में इसमें बढ़ोतरी की संभावना बन रही है। अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में मौसम कई तरह के रंग दिखाएगा। मौसम विभाग ने कहा है कि तापमान में लगातर बढ़ोतरी के कारण 6 अप्रैल से वर्षा का दौर शुरू हो सकता है। इससे पहले शनिवार व रविवार को पहट में हल्की बूंदाबांदी भी हो चुकी है। इससे न्यूनतम तापमान में भी बदलाव हुए हैं। रात का पारा 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आने वाले एक-दो दिनों में शिद्दत की गर्मी और उमस का अहसास हो सकता है।
यह भी पढ़ें

वोटिंग से 17 दिन पहले बस्तर में बड़ा नक्सली अटैक, IG बोले- 4 आतंकियों को मार गिराए, देखें VIDEO



मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि जनवरी से लेकर 31 मार्च तक दुर्ग जिले में 36.3 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि इस मौसम में बारिश का सामान्य ग्राफ 5.6 मिमी रहता है। इस तरह 6 अप्रैल के बाद एक बार फिर जिले में बारिश का आंकड़ा और बढ़ना संभावित है। मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार को मौसम शुष्क बना रहेगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें

20 फीट ऊपर से नीचे गिरे मजदूर, पानी टंकी में कर रहे थे काम, 3 की हालत गंभीर… टूटे पैर

Hindi News / Bhilai / CG Weather Update: आ रही है बिन मौसम बरसात, इतने दिन रेनकोट रखें नहीं तो पड़ जाएंगे बीमार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.