मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए दुर्ग जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को दिनभर बौछारों के बाद शाम को तेज बारिश की शुरुआत हो गई। बीते 24 घंटों में दुर्ग जिले में 75.4 मिमी यानी 3 इंच के करीब बारिश हो चुकी है। शुक्रवार को भी तेज बारिश (Weather Alert) की संभावना जताई गई है। बुधवार की रात को सर्वाधिक 57.2 मिमी (दो इंच) बारिश रिकॉर्ड हुई है। वहीं गुरुवार को शाम 5 बजे तक 18.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। दो दिन की अच्छी बारिश से जिले के नदी-नाले उफान पर हैं। निचली बस्तियों में जलभराव (Monsoon Update) की स्थिति भी कुछ जगहों पर बनी हैं।
यह भी पढ़ें