भिलाई

CG Weather Update: प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर, आज भी इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश….IMD ने दी चेतावनी

Weather Update: छत्तीसगढ़ के मध्य से गुजर रहे मानसून से दुर्ग जिला बारिश से गुलजार हुआ। मौसम विभाग ने शनिवार को भी जिले में बारिश होने के अनुमान लगाए हैं।

भिलाईAug 19, 2023 / 03:07 pm

Khyati Parihar

आज भी इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

Weather Update: भिलाई। छत्तीसगढ़ के मध्य से गुजर रहे मानसून से दुर्ग जिला बारिश से गुलजार हुआ है। 24 घंटों में 33.2 मिमी यानी डेढ़ इंच बरसात हो चुकी है। सर्वाधिक (Bhilai Weather) बारिश गुरुवार से शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे तक हुई।
इसके बाद शुक्रवार को दिनभर पहले बादल छाए फिर धूप भी निकली। इसके बाद तेज धूप के साथ कुछ देर की बारिश हुई, वहीं शाम को दोबारा मौसम बदल (Bhilai Weather News) गया और देर रात तक रुक रुककर बारिश होती रही।
यह भी पढ़ें

शराब की बोतल और डिस्पोजल लेकर पहुंचा शिक्षक, स्कूल में बैठकर जमकर पिया जाम….वायरल हुआ Video

Weather Alert: डेढ़ इंच बारिश के बाद मौसम में ठंडक घुल गई है। इससे तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। तापमान जिले में 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री की गिरावट के साथ 23.2 डिग्री पर पहुंच गया है। मानसून (Monsoon Update) को लेकर मौसम विभाग ने शनिवार को भी दुर्ग जिले में बारिश होने के अनुमान लगाए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023: भाजपा के गढ़ में कांग्रेस का फोकस, बूथ मजबूत कर बना रहे चुनाव जीतने की रणनीति

Hindi News / Bhilai / CG Weather Update: प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर, आज भी इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश….IMD ने दी चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.