भिलाई

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून, 23 अगस्त से भारी बारिश होने की संभावना…

बुधवार को सुबह से ही निकली तेज धूप ने CG Weather News: गीली जमीन पर भांप का काम किया और इससे उमस दोगुनी हो गई। चिपचिपी गर्मी से शहर तरबतर होता रहा। बुधवार शाम को काले बादल छाने लगे।

भिलाईAug 23, 2024 / 12:44 pm

Love Sonkar

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने का सिस्टम तैयार होने लगा है। इस क्रम में मंगलवार की रात को दुर्ग जिले में 24.6 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। रात करीब 1.30 बजे से पहले झमाझम बारिश हुई और फिर रातभर रिमझिम फुहारें पड़ती रही।
यह भी पढ़ें: CG Monsoon 2024: मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने चौंकाया, प्रदेश के इन 16 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, Yellow अलर्ट जारी

हालांकि बुधवार को सुबह से ही निकली तेज धूप ने गीली जमीन पर भांप का काम किया और इससे उमस दोगुनी हो गई। चिपचिपी गर्मी से शहर तरबतर होता रहा। बुधवार शाम को काले बादल छाने लगे। हल्की बूंदबांदी भी हुई, मगर दिन में बारिश नहीं हुई।
इसके बाद बुधवार की देर रात को एक बार फिर सिस्टम तैयार हुआ। इससे एक-दो स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। इधर, मौसम विभाग ने बुधवार की शाम को रायपुर जिले में थंडरस्ट्राम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया, इसका असर दुर्ग में भी देखने को मिला। कुछ समय के लिए हवा की रतार 45 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटे के बीच रही।

CG Weather News: इससे संबंधित और भी खबरें

छत्तीसगढ़ में अब तक 793.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 793.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मौसम के बदलाव से अस्पतालों में लगी भीड़…

छत्तीसगढ़ में कमजोर पड़े मानसून की वजह से बारिश का कोटा अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। दुर्ग जिले में 1 जून से 17 अगस्त तक 545 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि सामान्य कोटा 679.5 मिलीमीटर है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Hindi News / Bhilai / CG Weather News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून, 23 अगस्त से भारी बारिश होने की संभावना…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.