भिलाई

CG Water crisis: बारिश में जल संकट! 16 हजार घरों के नलों में नहीं आ रहा पानी, मचा हड़कंप…

CG Water crisis: भिलाई-तीन चरोदा में पानी की आपूर्ति करीब 25 दिनों से ठप है। बिजली गिरने से फिल्टर प्लांट के ट्रांसफार्मर उड़ गए जिसको लेकर लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

भिलाईAug 10, 2024 / 01:58 pm

चंदू निर्मलकर

CG Water crisis: भिलाई-तीन चरोदा के 16,000 घरों में पानी की किल्लत (Water crisis) पिछले 25 दिनों से बनी हुई है। इसकी वजह से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पार्षद भी परेशान हैं। हर दिन लोग फोन करके पूछ रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर बनने दिया गया है। बनकर जाएगा, तब पानी की आपूर्ति बहाल की जाएगी।

Water crisis in CG: पंप के सहारे कुछ जगहों पर चल रहा काम

नगर निगम, भिलाई-चरोदा के 16 हजार घरों में पानी कनेक्शन जल आवर्धन योजना के तहत दिया गया है। इस तरह से करीब 1 लाख लोग यहां के पानी का इस्तेमाल करते हैं। जब से पानी आना बंद हुआ है, तब से लोग आस पड़ोस से पानी मांग रहे हैं। वहीं जिस मोहल्ले में बोरिंग में पंप लगा हुआ है। वहां पर उससे पानी लेकर काम चलाया जा रहा है।
भिलाई-चरोदा निगम से उपनेता प्रतिपक्ष चंद्रप्रकाश पाण्डेय ने पत्रिका को जानकारी दी कि पानी की आपूर्ति (Water crisis) करीब 25 दिनों से ठप है। इसको लेकर पार्षदों की शिकायत आ रही है। निगम आयुक्त से चर्चा की है। उन्होंने विकल्प के तौर पर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करवाने की बात कही है।
यह भी पढ़ें

भिलाई-चरोदा, 25 दिन बाद भी नहीं आया 16,000 घरों पानी

ट्रांसफार्मर की मरमत में देरी

CG Water crisis: भिलाई-चरोदा, निगम से महापौर निर्मल कोसरे का कहना है कि ट्रांसफार्मर जल गया है। इस वजह से पानी की आपूर्ति (Water crisis) ठप हो गई है। बनकर आने के बाद पुन: व्यवस्था बहाल हो जाएगी
वहीं निगम के अधिकारियों का कहना है कि बारिश के दौरान बिजली गिरने से उरला स्थित फिल्टर प्लांट का ट्रांसफार्मर जल गया। निगम के पास यहां पर दो ट्रांसफार्मर था, दोनों ही खराब हो गए हैं। इसकी मरमत काम किया जा रहा है।
ट्रांसफार्मर में लगाने के लिए टीपीसी कवरिंग, भोपाल से मंगवाया गया है। कुछ और वक्त लगेगा। तब तक फिल्टर प्लांट से आपूर्ति प्रभावित रहेगी। 15 जुलाई से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इस फिल्टर प्लांट से 13 नए पानी टंकी में पानी आपूर्ति की जाती है। पांच पुराने पानी टंकी है। सभी 40 वार्डों में पानी पहुंचाया जाता है।

Hindi News / Bhilai / CG Water crisis: बारिश में जल संकट! 16 हजार घरों के नलों में नहीं आ रहा पानी, मचा हड़कंप…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.