भिलाई

बाइक से गिरे युवक को उठाना सिपाही को पड़ गया भारी, तलवार लेकर पीछे पड़ गया पूरा परिवार

CG Raod Accident : भिलाई तीन मेडिकल स्टोर के सामने से जा रहे जसपाल सिंह की स्कूटी स्लीप हो गई और वह सड़क पर गिर गया।

भिलाईJul 09, 2023 / 03:52 pm

Aakash Dwivedi

बाइक से गिरे युवक को उठाना सिपाही को पड़ गया भारी, तलवार लेकर पीछे पड़ गया पूरा परिवार

CG Raod Accident : पत्रिका . भिलाई तीन मेडिकल स्टोर के सामने से( Chhattisgarh hindi news) जा रहे जसपाल सिंह की स्कूटी ( CG news in hindi ) स्लीप हो गई और वह सड़क पर गिर गया। मेडिकल स्टोर पर खड़ा सिपाही बंटी सिंह उसे उठाने गया। जसपाल सिंह उसी पर बरस पड़ा। गाली गलौज कर मारपीट की। अपनी मां और भाई को भी बुला लिया। उसका भाई तलवार लेकर आ गया।
यह भी पढ़ें : शहर में पहुंचा हाथी : शिक्षक नगर में गजराज की धमक, दहशत में आए लोग , वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 1. 15 बजे की घटना है। कुम्हारी में पदस्थ सिपाही बंटी सिंह ड्यूटी के बाद कार से सत्यम मेडिकल स्टोर भिलाई तीन पहुंचा। जहां से उसने दवाई खरीदी। घर जाने वाल था कि उसी समय स्कूटी सवार चरोदा हाउसिंग बोर्ड निवासी जसपाल सिंह निकल रहा था। उसकी स्कूटी फिसल गई। वह सड़क पर गिर गया।
यह भी पढ़ें : CG Weather update :बना रहा वातावरण में दबाव, दिन भर लग सकती है झड़ी, आने वाले दिनों में अंधड़ के साथ ताबड़तोड़ बारिश का पूर्वानुमान

CG Raod Accident : सिपाही बंटी ने उसे गिरते देखकर उठाने चला गया। जसपाल उसी से बहस करने लगा और आवेश में आकर मारपीट की। अपने भाई सतपाल सिंह और मां कुलदीप कौर को बुला लिया। सतपाल कार से तलवार लेकर उतरा। उसकी मां कुलदीप कौर थप्पड़ जड़ने लगी। सतपाल ने तलवार भांज दिया। सिपाही अपनी जान बचाकर भिलाई तीन थाना पहुंचा।
शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जसपाल सिंह, उसका भाई सतपाल सिंह और उनकी मां कुलदीप कौर के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Hindi News / Bhilai / बाइक से गिरे युवक को उठाना सिपाही को पड़ गया भारी, तलवार लेकर पीछे पड़ गया पूरा परिवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.