भिलाई

CG News: नेशनल हाइवे पर सफर महंगा, अब कार के देने होंगे 10 रुपए ज्यादा, जानें टोल की नई दरें

CG News: टाटीबंध में बने फ्लाईओवर और भिलाई में बने चारों फ्लाईओवर की कुल लागत करीब 450 करोड़ रुपए की वसूली कुम्हारी टोल प्लाजा से होगी।

भिलाईOct 26, 2024 / 09:43 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: देवेंद्र गोस्वामी/बीरेंद्र शर्मा: नेशनल हाइवे-53 पर स्थित कुम्हारी टोल प्लाजा में शनिवार से टोल टैक्स की दरें बढ़ाई जा रही है। शुक्रवार रात 12 बजे से नई दरें लागू हो जाएंगी। पहले ही इस एनएच पर 55 किमी के दायरे में तीन टोल हैं।

CG News: ठाकुर टोला में हो रही वाहनों की वसूली

कुम्हारी के बाद दुर्ग बायपास और राजनांदगांव के ठाकुर टोला में वाहनों से वसूली हो रही है। कुम्हारी टोल प्लाजा से अब कार के लिए 10 रुपए अधिक देने होंगे। हल्के माल वाहक, मिनी बस को 40 रुपए और बस-ट्रक (टू एक्सेल) के लिए 80 रुपए लगेंगे। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने इसका नोटिफिकेशन कुम्हारी टोल प्लाजा के मैनेजर को भेज दिया है।

अगले 15 सालों तक जारी रहेगी टोल वसूली

बताया जा रहा है कि टाटीबंध में बने फ्लाईओवर और भिलाई में बने चारों फ्लाईओवर की कुल लागत करीब 450 करोड़ रुपए की वसूली कुम्हारी टोल प्लाजा से होगी। इस हिसाब से अगले 15 साल तक यहां टोल वसूली जारी रहेगी। चौंकाने वाली बात है कि भिलाई से लेकर टाटीबंध तक सड़क की हालत बहुत ही खराब है।
यह भी पढ़ें

कॉलेज के हॉस्टल में फंदे पर लटकी मिली युवक की लाश, नौकरी की तलाश में आया था शहर

टोल हटाने के लिए धरना-प्रदर्शन जारी

ऐसे में टोल रेट बढ़ाकर वाहन मालिकों की परेशानी और बढ़ाई जा रही है। टोल हटाने के लिए लगातार धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है, इसके बाद भी रेट बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस सड़क से रोजाना औसतन 35 हजार छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही होती है।

CG News: कुम्हारी टोल की नई दरें

वाहन के प्रकार पुरानी दर नई दर एक तरफ 24 घंटे में वापसी

कार, जीप, वैन, हल्के वाहन 15 25 40

हल्के माल वाहक, मिनी बस 25 40 60
बस या ट्रक (दो धुरी) 45 80 120

तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन 45 85 125

4 से 6 धुरी वाले वाहन 105 160 240

7 या अधिक धुरी वाले वाहन 105 175 260

Hindi News / Bhilai / CG News: नेशनल हाइवे पर सफर महंगा, अब कार के देने होंगे 10 रुपए ज्यादा, जानें टोल की नई दरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.