रूंगटा आर-1 कॉलेज में टेक्नोक्रेट्स को स्टार्टअप से जोड़ने रविवार को आइडिया फिएस्टा प्रोग्राम कराया गया, जिसमें कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्र आदित्य राज, तानियाश्री और तुषार मिश्रा ने लगातार 36 घंटे की कंप्यूटर कोडिंग के बाद इस वेबसाइट को तैयार कर दिया। फिएस्टा में 90 टीमों ने अलग-अलग आइडिया के साथ कंप्यूटर कोडिंग के जरिए समाज को कुछ बेहतर देने की कोशिश की। विद्यार्थियों ने बताया कि इससे नई लॉयर बेस्ट वेबसाइट से उन वकीलों को खास फायदा होगा, जिन्होंने अभी अपनी पढ़ाई पूरी करके वकालत का आगाज किया है। पोर्टल के जरिए वे क्लाइंट के साथ सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे।
कैमरा बता देगा कौन है अनवॉन्टेड
इस आइडिया फिएस्टा में कुंदन कुमार और अश्वनी ने खास सरविलांस सिस्टम तैयार किया है, जिसकी मदद से रिहायशी सोसाइटी में घटनाओं को रोका जा सकेगा। एआई की मदद से कैमरे में सोसाइटी के लोगों की पहचान पहले से फीड कर ली जाएगी। यदि कोई बाहर से सोसाइटी में आता है तो इसके बारे में विशेष सॉफ्टवेयर अध्यक्ष को सूचना भेजेंगे। पुलिस इसकी मदद से उन प्रतिबंधित क्षेत्रों में अपराध रोक सकेगी जहां वीआईपी लोगों के सिवाए कोई और नहीं आ सकता।