भिलाई

CG News: दुर्ग समेत इन 5 जिलों में बिछेगी अडानी कंपनी की पाइप लाइन, घर-घर तक पहुंचाई जाएगी रसोई गैस…

CG News: अडानी की कंपनी बीएसपी और नगरीय निकायों से पाइपलाइन बिछाने की अनुमति मांगी। दुर्ग समेत 5 जिलों में घर-घर तक घरेलू गैस पहुंचाएगी।

भिलाईOct 20, 2024 / 02:34 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: देश के सबसे बड़े उद्योग समूह अडानी की कंपनी अडानी टोटल गैस (एटीजीएल) दुर्ग समेत 5 जिलों में गैस वितरण नेटवर्क के लिए सीएनजी स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू करना चाहती है। इसको लेकर भिलाई स्टील प्लांट और नगर निगम दुर्ग व भिलाई समेत अन्य निकायों से पाइप लाइन बिछाने के लिए अनुमति मांगी है।
टाउनशिप में पाइप बिछाने का काम आसानी से किया जा सकेगा। सेक्टर की बसाहट योजनाबद्ध तरीके से है। यहां कंपनी को घरेलू गैस आपूर्ति के लिए पाइप बिछाने में दिक्कत नहीं होगी। टाउनशिप में घर-घर तक पाइप कनेक्शन लग जाने के बाद गैस की आपूर्ति बिना बाधा के नियमित होती रहेगी।

CG News: पाइप लाइन बिछाने के लिए दिया है प्रस्ताव

अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने दुर्ग जिले में शहरी गैस वितरण के लिए विभिन्न सीएनजी स्टेशनों और अन्य उपभोक्ताओं तक प्राकृतिक गैस के परिवहन के लिए पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव रखा है। प्रस्तावित पाइप लाइन सुपेला, भिलाई में सब्जी मंडी चौक के पास से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 जंक्शन पर प्रस्तावित पाइप लाइन नेटवर्क से शुरू होकर गुजरेगा। यह पाइप लाइन एचपी पेट्रोल पंप, खंडेलवाल सीएनजी स्टेशन पर समाप्त होगा।

जिले में जल्द शुरू होगा गैस नेटवर्क का काम

अहमदाबाद(गुजरात) में पंजीकृत अडानी टोटल गैस अब गैस नेटवर्क का काम दुर्ग, मुंगेली, बेमेतरा, बालोद और धमतरी जिले में करना शुरू कर रही है। इस कंपनी को भौगोलिक क्षेत्र में सिटी गैस वितरण नेटवर्क के विकास के लिए अधिकृत किया गया है। पीएनजीआरबी से दिए गए प्राधिकरण के आधार पर, कंपनी मुंगेली, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद और धमतरी जिले के विभिन्न स्थानों पर सीएनजी स्टेशन का निर्माण और विकास कार्य को करेगी।
यह भी पढ़ें

Bhilai News: बीएसपी ने हटवाया सर्विस रोड से होर्डिंग्स, हादसे में हुई थी एक व्यक्ति की मौत…

प्रदूषण के स्तर को कम करना है उद्देश्य

यह परियोजना पीएनजीआरबी (पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन) के निर्देशों के अनुसार कार्यान्वित की जा रही है। इसका प्राथमिक उद्देश्य प्रदूषण के स्तर को कम करना और अधिकृत भौगोलिक क्षेत्रों में हरित ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना है। अन्य सभी ईंधनों की तुलना में ईंधन के रूप में प्राकृतिक गैस का उपयोग करके 2030 तक कार्बन उत्सर्जन को न्यूनतम करने के केंद्र सरकार के उद्देश्य में भागीदारी करना है।

पाइप से प्राकृतिक गैस वितरण करेगी कंपनी

कंपनी भविष्य में इन जिलों में घरेलू, औद्योगिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को पाइप से प्राकृतिक गैस वितरण करेगी। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) भारत सरकार का वैधानिक निकाय है, जो पेट्रोलियम उत्पादों और प्राकृतिक गैस के शोधन, परिवहन, वितरण, भंडारण, विपणन, आपूर्ति और बिक्री के विनियमन में लगा हुआ है, ताकि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा की जा सके।

कंपनी ने प्रस्ताव में दी ये जानकारी

CG News: देश के सभी हिस्सों में पेट्रोलियम, पेट्रोलियम उत्पादों और प्राकृतिक गैस की निर्बाध और पर्याप्त आपूर्ति तय की जा सके। कंपनी ने प्रस्ताव में बताया है कि पाइप लाइन 8 इंच व्यास का स्टील का होगा। प्रस्तावित पाइप लाइन नेटवर्क अलग-अलग डामरीकृत सड़क, आरसीसी सड़क के आरओडब्लू के साथ-साथ व उसके भीतर तैयार जमीन स्तर से 1.2 मीटर गहराई पर बिछाई जाएगी।

Hindi News / Bhilai / CG News: दुर्ग समेत इन 5 जिलों में बिछेगी अडानी कंपनी की पाइप लाइन, घर-घर तक पहुंचाई जाएगी रसोई गैस…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.