भिलाई में बुधवार को हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। फिलहाल जिले में लू के आसार नहीं है पर गर्म लपटों ने बेचैनी बढ़ाई हुई है। सुबह 7 बजे से ही गर्म हवाएं चलना शुरू है, जो दोपहर होते तक चिलचिला देने वाली गर्मी में बदल जा रही है।
यह भी पढ़ें
CG Monsoon Update: केरल के बाद छत्तीसगढ़ में होगी मानसून की एंट्री, गरज-चमक के साथ होगी जोरदार बारिश….Alert जारी
Chhattisgarh Monsoon Update: मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि अभी दुर्ग जिले में भले ही तेज गर्मी महसूस हो रही है, लेकिन अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से दो डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम तापमान मंगलवार के मुकाबले एक डिग्री लुढ़का है। अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी से बारिश की गतिविधियों में भी बढ़त देखने को मिल सकती है।CG Monsoon Update 2024: जानिए कहां कितना तापमान
रायपुर – 39.3बिलासपुर – 39.1
पेंड्रारोड – 38.3
दुर्ग – 40.4
अंबिकापुर – 39.6