scriptCG Hospital: सरकारी अस्पतालों में 2000 से ज्यादा जांच मशीनें बंद, निजी लैब में हो रहे टेस्ट | CG Hospital: More than 2000 testing machines are closed in government hospitals | Patrika News
भिलाई

CG Hospital: सरकारी अस्पतालों में 2000 से ज्यादा जांच मशीनें बंद, निजी लैब में हो रहे टेस्ट

CG Hospital: सीजीएमएससी और कंपनी में 300 करोड़ से ज्यादा पेमेंट को लेकर विवाद हुआ। जिसके चलते सरकारी अस्पतालों में 200 करोड़ की मशीनें खराब होने की कगार पर हैंं। इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।

भिलाईOct 18, 2024 / 10:49 am

Laxmi Vishwakarma

CG Hospital
CG Hospital: देवेंद्र गोस्वामी/छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में ब्लड टेस्ट समेत जरूरी पैथालॉजी टेस्ट के लिए मरीजों को भटकना पड़ रहा है। प्राथमिक, सामुदायिक, जिला अस्पतालों समेत बड़े सरकारी अस्पतालों में सामान्य जांच के लिए भी मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। मजबूरी में मरीज निजी लैब में जाकर जांच करवा रहे हैं।

CG Hospital: ऑटोमेटिक जांच करने वाली मशीनें बंद

पत्रिका ने प्रदेश के 500 से ज्यादा प्राथमिक, सामुदायिक और जिला अस्पतालों का जायजा लिया, जहां ऑटोमेटिक जांच करने वाली मशीनें बंद पड़ी है। ये मामला इतना बड़ा हो गया है कि हाल ही में बिलासपुर हाईकोर्ट ने भी इस पर संज्ञान लिया है।
दरअसल, कोरोनाकाल के दौरान पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा अस्पतालों में इलाज में काम आने वाली सभी तरह की जरूरी पैथालॉजी और रेडियोलॉजी जांच का सिस्टम सुधारने 15वें वित्त आयोग का करोड़ों रुपए का फंड दिया गया था।

एक ही छत के नीचे जांच और इलाज की सुविधा

इसका मकसद था कि मरीजों को प्राथमिक से लेकर बड़े सरकारी अस्पतालों में एक ही छत के नीचे जांच और इलाज की सुविधा मिल सके। इस फंड से प्रदेश में 200 करोड़ से अधिक की जांच करने वाली ऑटोमेटिक मशीनें लगाई गई।
एक्सपर्ट बताते हैं कि पैथालॉजी जांच के लिए दो तरह की मशीनें आती हैं। एक मशीन सेमी ऑटोमेटिक होती है, जिसमें एक ही मरीज के अगर तीन तरह के टेस्ट करने हैं, तो हर टेस्ट में डेढ़ से दो घंटे लग जाते हैं। जबकि फुली ऑटोमेटिक मशीन के जरिए एक साथ कई मरीजों को कई तरह के टेस्ट बहुत ही कम समय में अधिक एक्यूरेसी के साथ हो जाते हैं।

ये है विवाद: एक साल से केमिकल सप्लाई का सिस्टम बंद

पत्रिका ने पड़ताल की तो पता चला कि सरकारी अस्पतालों में जहां फुली ऑटोमेटिक मशीनें लगी है, वहां बीते एक साल से इनमें काम आने वाले कैमिकल यानी रीएजेंट की सप्लाई नहीं हुई है। एक्सपर्ट का कहना है कि केमिकल की कमी से लंबे वक्त तक मशीनें बंद रहती हैं तो इनके खराब होने की आशंका बढ़ जाती है, जो कंपनी मशीनें बनाती है केवल उन्हीं कंपनियों का केमिकल इनमें इस्तेमाल हो सकता है।
यह भी पढ़ें

CG Medical College: मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को अब करना होगा ये जरूरी काम, वरना नहीं मिलेगी छुट्टी

चूंकि पिछले एक साल से सरकारी दवा उपकरण क्रेता कंपनी सीजीएमएससी ने फुली ऑटोमेटिक मशीनें बनाने वाली कंपनी का 300 करोड़ से ज्यादा का पेमेंट होल्ड कर दिया है। साथ ही, नया कोई वर्क ऑर्डर भी जारी नहीं किया है। इसके चलते अब इन मशीनों से टेस्ट ही नहीं हो रहे हैं।

एक्यूरेसी के लिए लगे हैं बार कोड

पड़ताल में सामने आया कि इन ऑटोमेटिक मशीनों में बारकोड लगे हैं। एम्स दिल्ली समेत देश के सभी बड़े अस्पतालों में बारकोड वाली मशीनें ही उपयोग की जाती है। सभी निर्माता कंपनियां ऐसा इसलिए भी करती है ताकि किए जा रहे हर टेस्ट में पूरी तरह एक्यूरेसी रहे। टेस्ट सही होंगे तो ही मरीजों को रिपोर्ट के आधार पर सही इलाज भी मिल सकेगा।
इसलिए भी अगर दूसरे ब्रांड का केमिकल उपयोग में लाने की स्थिति में मशीनें एक्यूरेसी से रिपोर्ट नहीं दे पाती है। पत्रिका के पास ऐसी रिपोर्ट भी है जिसमें 15वें वित्त आयोग के फंड से सप्लाई की इन मशीनों में जब दूसरा कंपनी का केमिकल डाला गया तो रिपोर्ट गलत आने लगी। मशीनों की गुणवत्ता के साथ रिपोर्ट की गुणवत्ता पर असर पड़ा है।

दुर्ग से बिल्हा तक हर जगह टेस्ट के लिए लंबी कतारें

पत्रिका ने अलग अलग जिलों के सरकारी अस्पतालों की जमीनी पड़ताल की तो वहां पर पैथालॉजिकल टेस्ट के लिए मरीजों की लंबी कतारें नजर आई। मरीजों ने बताया कि टेस्ट के लिए 15-15 दिन की वेटिंग चल रही है। अगर जल्दी टेस्ट करवाना है तो इसके लिए प्राइवेट में जाकर जांच करवाने के लिए कहा जा रहा है। जिन मरीजों के सैंपल लिए गए, उनको भी रिपोर्ट के लिए बार बार अस्पताल आना पड़ रहा है। जांच रिपोर्ट देने में बहुत देरी हो रही है।
नया टेंडर हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्री, श्याम बिहारी जायसवाल ने

CG Hospital: अस्पतालों में पैथोलॉजी टेस्ट के लिए मरीजों की परेशानी की जानकारी है। जहां कमी है, वहां फिलहाल दूसरे जिलों से सप्लाई करवा रहे हैं। नया टेंडर हो गया है। 20-25 दिन में प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद रीएजेंट सप्लाई शुरू हो जाएगी। 300 करोड़ के पुराने बकाए के विवाद की जांच करवा रहे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।

Hindi News / Bhilai / CG Hospital: सरकारी अस्पतालों में 2000 से ज्यादा जांच मशीनें बंद, निजी लैब में हो रहे टेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो