भिलाई

CG Fraud: कलेक्टर ऑफिस के नाम पर महिला सरपंच से मांगा कमीशन, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

CG Fraud: भिलाई जिले में कलेक्टर आफिस के नाम पर ग्राम पंचायत अंडा की सरपंच उमा बाई चंद्राकर से 2 प्रतिशत कमीशन की मांग करने वाले के खिलाफ अंडा थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

भिलाईOct 20, 2024 / 11:49 am

Shradha Jaiswal

fraud

CG Fraud: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में कलेक्टर आफिस के नाम पर ग्राम पंचायत अंडा की सरपंच उमा बाई चंद्राकर से 2 प्रतिशत कमीशन की मांग करने वाले के खिलाफ अंडा थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: कलेक्टर के नाम पर ठगी की कोशिश, व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, फिर कहा…

CG Fraud: पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अंडा थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम पंचायत अंडा की सरपंच उमा बाई चंद्राकर ने शिकायत की है कि उसके मोबाइल पर मोबाइल नंबर 9329086152 से कॉल आया। कॉलर ने सीधे बोला कि उमा जी कलेक्टर आफिस से बोल रहा हूं। आपके ग्राम पंचायत के लिए सीसी रोड की स्वीकृति हुई है, जिसकी लागत 18 लाख रुपए है। उसने 2 प्रतिशत कमीशन की मांग की।

CG Fraud: ट्रूकॉलर में लिखा आ रहा था जिला कलेक्टर

पुलिस को उमा बाई चंद्राकर ने बताया कि उसने जब ठग के मोबाइल पर कॉल किया तो ट्रू-कॉल में जिला कलेक्टर लिखा आ रहा था। पूरे मामले की सच्चाई को उजागर करने सरपंच के बेटे उकेश चंद्राकर ने उस मोबाइल नंबर पर बात की। तब ठग ने उसे दुर्ग कलेक्ट्रेट की पार्किंग में मिलने बुलाया।
उकेश जब पार्किंग स्थल पहुंच कर फोन किया तब ठग ने उसे च्वॉइस सेंटर से ऑनलाइन पैसे जमा करने की बात कही। यह भी कहा जैसे ही उसके पास 2 प्रतिशत कमीशन यानी 36 हजार रुपए आएगा, पूरा 18 लाख रुपए उसे ट्रांसफर देगा।

Hindi News / Bhilai / CG Fraud: कलेक्टर ऑफिस के नाम पर महिला सरपंच से मांगा कमीशन, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.