यह भी पढ़ें
CG Elephant attack: घर के बाहर सो रहे चचेरे भाइयों पर आधी रात हाथी ने किया हमला, एक को कुचलकर मार डाला
CG Elephant Attack: उत्पाती हाथी 15 दिनाें तक था खिसोरा के जंगल में
पिछले दिनों झुंड से अलग होकर ग्राम रलिया व खैरभावना में तीन लोगों को मौत के घाट उतारने वाला उत्पाती दंतैल हाथी 15 दिनाें तक खिसोरा के जंगल में डेरा डाल रखा था। इसे झुंड से मिलाने कुमकी हाथी को लाया गया था। सफलता नहीं मिलने पर कुमकी हाथी को लेकर महावत दो दिन पूर्व वापस लौट गया। कुमकी के लौटने के बाद उत्पाती हाथी छाता के जंगल से निकलकर सोमवार को हाइवे की ओर पहुंच गया। जंगल से हाथी के बाहर निकलने की जानकारी जब वन विभाग को मिली तो विभाग की टीम ने भिलाई बाज़ार, रलिया, छिंदपुर, भलपहरी, कोरबी, धतूरा, डोलपुर खम्हरिया, नेवसा सहित आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने मुनादी कराई गई। लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने की चेतावनी दी गई है।