भिलाई

CG Crime News: चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 लाख से अधिक का सामान बरामद

CG Crime News: इस्पात नगरी भिलाई और दुर्ग में लागातर बढ़ते अपराध के बीच पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि 5 लाख से अधिक का सामान बरामद किया गया है।

भिलाईJan 12, 2025 / 04:02 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Crime News: दुर्ग ​पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग पुलिस ने शनिवार को सेंद्रिय प्लेट और कंक्रीट मिक्सर मशीन चोरी करने वाले एक गिरोह के 5 सदस्यों को धर पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इसके साथ ही चोरों के कब्जे से करीब 5 लाख 70 हजार रुपए का सामान बरामद किया गया है।

CG Crime News: पुलिस ने चोर गिरोह का किया भंडाफोड़

दुर्ग एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि नेवाई थाना क्षेत्र में पुलिस को लगातार निर्माण स्थलों से सेन्द्रिय प्लेट और कांक्रीट मिक्सर मशीन चोरी की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर इलाके में जांच पड़ताल शुरू की। इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और मुखबिर को भी तैनात किया गया। इस बीच मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को शनिवार को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

CG Crime: शराब दुकान के मैनेजर को मारने 50 हजार की सुपारी, आरोपी गिरफ्तार…

चोर गिरोह कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम

दुर्ग, एएसपी अभिषेक झा: गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की घटनाओं को कबूल किया है। गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और शहर में कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। हम इस मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच कर रहे हैं।

आरोपियों के पास से करीब 5 लाख के सामान बरामद

CG Crime News: चोर गिरोह के कब्जे से 295 लोहे की सेन्द्रिग प्लेट, 4 नग कंक्रीट मिक्सर मशीन और घटना में उपयोग किए गए ई रिक्शा जब्त किया है। चोरों से बरामद सामानों की कुल कीमत करीब 5 लाख 70 हजार रुपये बताई गई है। वहीं पुलिस ने जानकारी दी कि गिरोह चोरी की गई सामग्री को ले जाने के लिए अनजान मालवाहक वाहनों और ई रिक्शा का इस्तेमाल करता था। चोर निर्माण स्थलों को निशाना बनाकर वहां से महंगे उपकरण और सामग्री चुराते थे।

Hindi News / Bhilai / CG Crime News: चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 लाख से अधिक का सामान बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.