scriptसस्ते घरेलू सामग्री के लालच में 71 हजार ठगा गया सीएफ का जवान | CF soldier cheated of 71,000 in greed for cheap household items | Patrika News
भिलाई

सस्ते घरेलू सामग्री के लालच में 71 हजार ठगा गया सीएफ का जवान

Crime News : सीएफ के जवान हरेराम याादव को एक ठग ने 71 हाजर की चपत लगा दी।

भिलाईNov 12, 2023 / 09:41 am

Kanakdurga jha

सस्ते घरेलू सामग्री के लालच में 71 हजार ठगा गया सीएफ का जवान

सस्ते घरेलू सामग्री के लालच में 71 हजार ठगा गया सीएफ का जवान

भिलाई। Crime News : सीएफ के जवान हरेराम याादव को एक ठग ने 71 हाजर की चपत लगा दी। शिकायत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। भिलाई नगर टीआई मनोज प्रजापति ने बताया कि सीएफ के जवान को एक अनजान व्यक्ति ने फोन किया।
यह भी पढ़ें

Diwali Puja 2023 : ज्यादा शोर वाले पटाखों पर बंदिश, बाजार में खुलेआम बिक्री गंभीर प्रदूषण का खतरा, केवल दो घंटे की अनुमति


सीआरपीएफ के आफिसर का ट्रांसफर हो गया है। अपने घर का सामान फ्रीज, कूलर, टीवी, सोफा समेत अन्य सामग्री को सस्तेदर पर बेच रहा है। मोबाइल पर पैसे ट्रांसफर करोगे तो सामान घर पहुंच जाएगा। हरे राम यादव उसकी बातों में आ गए और गुगल-पे के जरिए 71 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। लेकिन उसके घर पर सामग्री नहीं पहुंची। जब उसी मोबाइल नम्बर पर कॉल करने लगा तो मोबाइल बंद मिला। तब एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया।

Hindi News / Bhilai / सस्ते घरेलू सामग्री के लालच में 71 हजार ठगा गया सीएफ का जवान

ट्रेंडिंग वीडियो