Diwali Puja 2023 : ज्यादा शोर वाले पटाखों पर बंदिश, बाजार में खुलेआम बिक्री गंभीर प्रदूषण का खतरा, केवल दो घंटे की अनुमति
सीआरपीएफ के आफिसर का ट्रांसफर हो गया है। अपने घर का सामान फ्रीज, कूलर, टीवी, सोफा समेत अन्य सामग्री को सस्तेदर पर बेच रहा है। मोबाइल पर पैसे ट्रांसफर करोगे तो सामान घर पहुंच जाएगा। हरे राम यादव उसकी बातों में आ गए और गुगल-पे के जरिए 71 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। लेकिन उसके घर पर सामग्री नहीं पहुंची। जब उसी मोबाइल नम्बर पर कॉल करने लगा तो मोबाइल बंद मिला। तब एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया।