यह भी पढ़ें: स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगी पासपोर्ट की सुविधा, सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया मुद्दा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल में कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होगी। इस दिन दसवीं के बच्चे अंग्रेजी का पर्चा हल करेंगे। ऐसे ही डेटशीट के हिसाब से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी 15 से ही शुरू हो रही है, लेकिन इसमें शामिल विषयों की पढ़ाई भिलाई-दुर्ग में नहीं होती, इसलिए 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 17 फरवरी से फिजिकल स्टडीज विषय के साथ होगी।
कक्षा 12वीं में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग पास होना जरूरी है। पैरेंट्स कन्फ्यूजन में न रहें। प्रैक्टिकल में 30 में कम से कम 10 अंक लाने पर ही पास माने जाएंगे। जिस पेपर में प्रैक्टिकल 20 अंकों का होगा, उसमें 7 अंक अनिवार्य किए गए हैं। इसी तरह यहां समझना जरूरी है कि थ्योरी पेपर में आपको 70 में से 23 अंक पाना जरूरी है। कुछ पेपर 80 अंक भी होंगे, जिनमें 27 नंबर पाना अनिवार्य होगा। दोनों पेपर में अलग अलग पास होने पर ही उत्तीर्ण माने जाएंगे।
घर को बनाएं एग्जाम हॉल
बोर्ड परीक्षा की नजदीकी के साथ ही पैरेंट्स को भी थोड़ी मेहनत करनी होगी। घर में बच्चों के लिए एग्जाम हॉल सा माहौल देना होगा। बच्चे को रोजाना तीन घंटों के लिए बोर्ड का सैंपल पेपर हल करने को दीजिए। उसे परीक्षा की तर्ज पर स्कूल ड्रेस में ही तैयार करें और घर में परीक्षा देने को कहें। बच्चा जो सैंपल हर कर रहा है, उसका मूल्यांकन कीजिए और जहां कमियां मिल रही है, उसे बच्चों के साथ शेयर कीजिए। समय कम है ऐसे में यह बात उनके टीचर्स को भी बताएं।
सुबह की शिफ्ट में होंगे पेपर
डेटशीट कक्षा 10वीं 15 फरवरी – अंग्रेजी 20 फरवरी – विज्ञान 22 फरवरी – संस्कृत 25 फरवरी – सामाजिक विज्ञान 28 फरवरी – हिंदी ए-बी विषय 10 मार्च – गणित 18 मार्च – आईटी 15 फरवरी – इंटरप्रेन्योरशिप 17 फरवरी – फिजिकल एजुकेशन 21 फरवरी – फिजिक्स 22 फरवरी – बिजनेस स्टडीज 27 फरवरी – केमिस्ट्री
8 मार्च – गणित 11 मार्च – अंग्रेजी 15 मार्च – हिंदी 03 मार्च – लीगल स्टडीज 19 मार्च – इकोनामिक्स 22 मार्च – राजनीतिशास्त्र 25 मार्च – बायो
26 मार्च – अकाउंटेंसी 29 मार्च – आईटी एंड कंप्यूटर 01 अप्रैल – इतिहास 03 अप्रेल – होमसाइंस 04 अप्रैल – साइकोलॉजी