scriptCG Accident: अचानक ब्रेक लगाने से उछल गई कार, बीएसपी ठेका कर्मी घायल | Car jumped due to sudden braking, BSP contract worker | Patrika News
भिलाई

CG Accident: अचानक ब्रेक लगाने से उछल गई कार, बीएसपी ठेका कर्मी घायल

CG Accident: सूचना पर पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। घायल को एंबुलेंस से सेक्टर-9 अस्पताल भेजा। इधर कार पलटने के बाद लोगों ने कार चालक को अंदर से बाहर निकाला।

भिलाईJan 10, 2025 / 11:59 am

Love Sonkar

CG accident

CG accident

CG Accident: भिलाई स्टील प्लांट से ड्यूटी कर घर जा रहे मजदूर एस महतो को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार हवा में उछलकर सड़क में पलट गई। कार की चपेट में बाइक सवार बीएसपी ठेका कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: CG News: ट्रैफिक नियमों को लेकर राज्य सरकार का नया आदेश जारी, अब शासकीय कर्मचारियों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाना जरूरी

भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि आधी रात की घटना है। सूचना पर पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। घायल को एंबुलेंस से सेक्टर-9 अस्पताल भेजा। इधर कार पलटने के बाद लोगों ने कार चालक को अंदर से बाहर निकाला।

घर जा रहा था मजदूर

कार चालक जाट भवन में मांगलिक कार्यक्रम सेघर लौट रहा था। रेल चौक के पास पहुंचा था कि अचानक उसके सामने बाइक सवार आ गया। बाइक सवार को सामने देख उसने अचानक तेज ब्रेक लगाई तो कार अनियंत्रित हो गई। बाइक से टकराती हुई सड़क पर पलट गई। घायल एस महतो के बीएसपी ठेकेदार हितेश भाई पटेल की कंपनी में ठेका मजदूर है।

Hindi News / Bhilai / CG Accident: अचानक ब्रेक लगाने से उछल गई कार, बीएसपी ठेका कर्मी घायल

ट्रेंडिंग वीडियो