भिलाई

नर्स को फोन कर कहा-बस ये प्रोसेस करो मिलेगा बड़ा कैशबैक, लिंक पर क्लिक करते ही जीरो हो गया बैंक बैलेंस, रहें सतर्क

Cyber Fraud : प्राइवेट अस्पताल की नर्स से 28 हजार रुपए साइबर ठगी हो गई। शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

भिलाईAug 12, 2023 / 01:57 pm

Aakash Dwivedi

दुर्ग . प्राइवेट अस्पताल की नर्स से 28 हजार रुपए साइबर ठगी हो गई। शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
यह भी पढें : Google Update :नेशनल साइबर एजेंसी की बड़ी चेतावनी, जल्द करें गूगल ब्राउजर को अपडेट, वरना चोरी हो जाएगी सारी पर्सनल जानकारी

सुपेला पुलिस ने बताया कि सुपेला कंट्रेक्टर कॉलोनी निवासी स्टॉफ नर्स हीना वर्मा (27 वर्ष) ने शिकायत की है कि उसके मोबाइल पर फोन आया। ठग ने झांसा दिया कि फोन-पे के जरिए कैशबैक अच्छा मिलेगा। सिर्फ एक लिंक में प्रोसेस करना है। उस पर विश्वास कर लिंक क्लिक किया।
यह भी पढें : Independence Day : छत्तीसगढ़ समेत 16 राज्यों में दिखा देश भक्ति का जज्बा, 1 लाख लोगों ने एक साथ वंदेमातरम् गा कर बनाया रिकॉर्ड

उसके छत्तीसगढ ग्रामीण बैंक शाखा ग्राम धारा जगन्नाथपुर ब्लक डोंगरगढ राजनांदगांव के बैंक खाता से 3 हजार, 5 हजार, 20 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए। इस तरह 28 हजार रुपए ऑनलाईन ठगी हो गई।
मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

Hindi News / Bhilai / नर्स को फोन कर कहा-बस ये प्रोसेस करो मिलेगा बड़ा कैशबैक, लिंक पर क्लिक करते ही जीरो हो गया बैंक बैलेंस, रहें सतर्क

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.