बीएसपी में मजदूर के सिर पर गिरा स्टॉपर, मौत
भिलाई स्टील प्लांट में फिर एक बार दुर्घटना का शिकार एक श्रमिक हुआ है। हेल्थ एण्ड सेफ्टी के डिप्टी डायरेक्टर आशुतोष पाण्डेय हैं। कार्य स्थल पर सुरक्षित काम किया जा रहा था या नहीं है जांच का विषय है। सुरक्षित काम किया जा रहा था, तब यह हादसा कैसे हुआ। क्रेन कौन चला रहा था। नियमित कर्मचारी या ठेका मजदूर यह सवाल खड़े हो रहे हैं।
भिलाई . भिलाई स्टील प्लांट Bhilai Steel Plant, में गुरुवार की सुबह करीब 9.30 बजे स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में एक क्रेन ने दूसरी खड़ी क्रेन को ठोकर मार दिया। इस हादसे में स्टॉपर टूट कर नीचे काम कर रहे ठेका मजदूर बसंत कुमार के सिर पर गिरा। इससे सिर फट गया और मौके पर ही श्रमिक की मौत हो गई। मजदूर गुजरात की कंपनी प्रॉटेक्टिव इंजीनियरिंग में काम कर रहा था। उसके दो बच्चे और पत्नी है। वह राजनांदगांव के पदुमतरा का रहने वाला है।
https://www.patrika.com/bhilai-news/sanitary-napkin-vending-machines-will-be-installed-in-16-schools-watch-video-sanitary-napkin-vending-machines-will-be-installed-in-16-schools-19044352Hindi News / Bhilai / बीएसपी में मजदूर के सिर पर गिरा स्टॉपर, मौत