भिलाई

बीएसपी के कार्मिक इस तरह के काम को कर जगह बनाते हैं श्रम अवार्ड में

स्टील मेल्टिंग शॉप-1 में कार्मिकों ने किया स्लैग कार का नवीनीकरण, बचा दी बीएसपी की बड़ी रकम.

भिलाईJan 05, 2020 / 05:11 pm

Abdul Salam

बीएसपी के कार्मिक इस तरह के काम को कर जगह बनाते हैं श्रम अवार्ड में

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक आंतरिक संसाधनों से बड़े-बड़े काम को अंजाम दे देते हैं। जिससे प्रबंधन को आर्थिक रूप से बड़ा बचत हो जाता है। इस काम को वे आंतरिक संसाधनों से पूरा करते हैं। जिसकी वजह से उनकी दावेदारी श्रम अवार्ड के लिए पुख्ता हो जाती है। ऐसा ही काम बीएसपी के एसएमएस-1 के कार्मिकों ने किया है। यहां स्लैग कार का आंतरिक संसाधनों से नवीनीकरण किया गया।
संयंत्र को किया समर्पित
बीएसपी के स्टील मेल्टिंग शॉप-1 के विभाग प्रमुख व महाप्रबंधक प्रभारी एमके मिश्रा ने इस्पात उत्पादन में उपयोगी नवीनीकृत स्लैग कार क्रमांक -28 को आंतरिक संसाधनों से नवीनीकरण के बाद संयंत्र को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संयंत्र ने लाभार्जन की दिशा में उत्तरोत्तर प्रगति के लिए आंतरिक संसाधनों का उपयोग जरूरी हो गया है। बोगी रिपेयर शॉप ने संयंत्र के लिए बहुमूल्य आर्थिक बचत करते हुए स्लैग कार का नवनिर्माण कर रचनात्मक कामों की दिशा में एक नया आयाम स्थापित किया है।
लागत नियंत्रण का काम
उत्पादन को निर्बाध गति से जारी करने के लिए स्लैग कार की उपलब्धता को बनाए रखना व स्लैग सर्किट में उत्पन्न गतिरोधों को दूर करने व नई स्लैग कार पर खर्च होने वाली अत्यधिक धनराशि की बचत करने का काम इस विभाग ने किया। विभाग ने पुरानी स्लैग कार क्रमांक-28 के नवीनीकरण का निर्णय लिया। बोगी रिपेयर शॉप समूह ने इस कठिन चुनौती को स्वीकार करते हुए लागत नियंत्रण के माध्यम से स्ट्रक्चरल कामों व अपने प्रयासों से स्लैग कार को नवीनीकृत कर संयंत्र को समर्पित किया।
इनके नेतृत्व में हुए काम
स्लैग कार के नवीनीकरण का काम विभाग के महाप्रबंधक पीडब्ल्यू खापरे के देख-रेख में हुआ। इसमें अहम भूमिका वरिष्ठ प्रबंधक, पीसी तिवारी, प्रबंधक, डीके शर्मा की रही। वहीं बोगी रिपेयर शॉप के हीरा लाल शर्मा, गजबीर सिंह, बीएस परमार, जेएल बंजारे की टीम ने इस काम को अंजाम तक पहुंचाया।

Hindi News / Bhilai / बीएसपी के कार्मिक इस तरह के काम को कर जगह बनाते हैं श्रम अवार्ड में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.