बीएसपी के स्टील मेल्टिंग शॉप-1 के विभाग प्रमुख व महाप्रबंधक प्रभारी एमके मिश्रा ने इस्पात उत्पादन में उपयोगी नवीनीकृत स्लैग कार क्रमांक -28 को आंतरिक संसाधनों से नवीनीकरण के बाद संयंत्र को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संयंत्र ने लाभार्जन की दिशा में उत्तरोत्तर प्रगति के लिए आंतरिक संसाधनों का उपयोग जरूरी हो गया है। बोगी रिपेयर शॉप ने संयंत्र के लिए बहुमूल्य आर्थिक बचत करते हुए स्लैग कार का नवनिर्माण कर रचनात्मक कामों की दिशा में एक नया आयाम स्थापित किया है।
उत्पादन को निर्बाध गति से जारी करने के लिए स्लैग कार की उपलब्धता को बनाए रखना व स्लैग सर्किट में उत्पन्न गतिरोधों को दूर करने व नई स्लैग कार पर खर्च होने वाली अत्यधिक धनराशि की बचत करने का काम इस विभाग ने किया। विभाग ने पुरानी स्लैग कार क्रमांक-28 के नवीनीकरण का निर्णय लिया। बोगी रिपेयर शॉप समूह ने इस कठिन चुनौती को स्वीकार करते हुए लागत नियंत्रण के माध्यम से स्ट्रक्चरल कामों व अपने प्रयासों से स्लैग कार को नवीनीकृत कर संयंत्र को समर्पित किया।
स्लैग कार के नवीनीकरण का काम विभाग के महाप्रबंधक पीडब्ल्यू खापरे के देख-रेख में हुआ। इसमें अहम भूमिका वरिष्ठ प्रबंधक, पीसी तिवारी, प्रबंधक, डीके शर्मा की रही। वहीं बोगी रिपेयर शॉप के हीरा लाल शर्मा, गजबीर सिंह, बीएस परमार, जेएल बंजारे की टीम ने इस काम को अंजाम तक पहुंचाया।