यह भी पढ़ें
रायपुर के कारोबारी से 1.33 करोड़ की ठगी, दिल्ली के व्यापारी ने सामान लेकर नहीं किया भुगतान ,जानिए पूरा मामला
इसके बाद सैकड़ों की भीड़ के बीच अकासा का सबसे पसंदीदा सॉन्ग, नागिन गिन, गिन गिन…, गूंजा। हर बोल पर जोरदार आवाज में स्टूडेंट्स उनका साथ दे रहे थे। इसके बाद गीत पिया मोरा दूर मुझसे श्रृंगार कैसे हो, जैसे दर्जनों हिट्स पर स्टूडेंट्स की एनर्जी देखने लायक थी। (CG Bhilai News) इस शाम को रोमांचक बनाने से पहले अकासा ने स्टूडेंट्स को अच्छे कॅरियर और भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यह भी पढ़ें
CGPSC Result : बस्तर की होनहार बेटी DSP के लिए चयनित, बोलीं- हिम्मत और धैर्य ने दिलाई सफलता
अकासा ने कहा, किसी गीत जैसी है जिंदगी कॉन्सेर्ट के बाद सिंगर अकासा ने दिल की बात जुबान पर लाई। एक से बढ़कर एक नए-पुराने गीतों की झड़ी लगाने के बाद उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा बेहद टैलेंटेड हैं। एजुकेशन फिल्ड से लेकर फिल्मों और सिंङ्क्षगग हर जगह छाप छोड़ रहे हैं। भिलाई आकर बेहद खुशी हुई। यूथ का जबरदस्त प्यार मिला। उन्होंने कहा जिंदगी एक गीत है हर एक को इसे हंसते हुए गुनगुनाना चाहिए। जिंदगी के हर एक पल को बड़े ही प्यार, सामान और इज्जत के साथ जीना चाहिए। (CG Bhilai News) उनका सुझाव था की जो भी करो सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से करो। इसी से सफलता मिलेगी। माता-पिता के लिए सबसे ख़ुशी की बात तब होती है जब वो अपने बच्चों के कारण समाज, देश और विदेश में अपने नाम के साथ साथ उनका भी नाम रौशन करते हैं। यह भी पढ़ें