CG Board Exams: 1 मार्च से होंगी माशिमं की बोर्ड परीक्षाएं, स्कूलों में अभी कोर्स अधूरा
CG Board Exams: सरकारी स्कूलों में अभी भी बोर्ड परीक्षा की तैयारी अधूरी है। यह समय रिवीजन के लिए होना चाहिए, लेकिन अभी तक स्कूलों में 50 फीसदी तक कोर्स अधूरा है।
CG Board Exams: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। इसमें कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 1 मार्च से होगी। वहीं कक्षा 10वीं के बच्चे 3 मार्च को पहला पर्चा हल करेंगे। परीक्षा सुबह 9 से 12.15 बजे तक चलेगी।
जिले के सरकारी स्कूलों में अभी भी बोर्ड परीक्षा की तैयारी अधूरी है। यह समय रिवीजन के लिए होना चाहिए, लेकिन अभी तक स्कूलों में 50 फीसदी तक कोर्स अधूरा है। कई स्कूलों में तो बच्चों का कॉन्सेप्ट तक भी क्लीयर नहीं है, क्याेंकि वहां विषय का शिक्षक ही नहीं है। ऐसे में अब जिला शिक्षा विभाग के सामने रिजल्ट सुधारने की चुनौती है। जिला कलेक्टर ने जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलाें का परफॉर्मेंस सुधारने की हिदायत भी दी है।
ओरिएंटेशन भी
टाइम-टेबल जारी होने के बाद अब जिला शिक्षा विभाग कक्षा के कमजोर बच्चों को चिन्हांकित करने में जुटेगा। उनका ओरिएंटेशन प्रोग्राम होगा। जिले में गठित विषय विशेषज्ञों के समूह से ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी कराया जाएगा।
शहर की खबरें:
Hindi News / Bhilai / CG Board Exams: 1 मार्च से होंगी माशिमं की बोर्ड परीक्षाएं, स्कूलों में अभी कोर्स अधूरा