यह भी पढ़ें: CG Nikay Chunav 2025: कलेक्टर बने निगम के प्रशासक, मेयर के लिए आरक्षण 7 को, चुनाव कब होगा अभी तय नहीं… वहीं भिलाई में दावेदारों की लंबी फेहरिस्त थी। इसमें संगठन में लंबे समय से सक्रिय पुरूषोत्तम देवांगन के साथ पूर्व अध्यक्ष महेश वर्मा और अहिवारा के नेता नटवर ताम्रकार का नाम चल रहा था। यहां भी बड़े नेताओं के करीबी दावेदारों को दरकिनार कर संगठन में कामकाज के अनुभव को प्राथमिकता देते हुए पुरुषोत्तम का चुनाव किया गया।
स्थानीय स्तर पर बैठक के बाद प्रमुख दावेदारों का नाम बंद लिफाफे में प्रदेश आलाकमान को भेजा गया था। इन नामों पर प्रदेश स्तर पर चर्चा के बाद अंतिम फैसले के लिए नाम दिल्ली भेज दिया गया। रविवार को प्रदेश के बड़े नेता दिल्ली से आए लिफाफा लेकर बैठकों में पहुंचें और कार्यकर्ताओं के सामने लिफाफा खोलकर अंतिम नाम की घोषणा की।