यह भी पढ़ें: Bilaspur Murder Case: 2 सगे भाइयों ने मिलकर दोस्त को उतारा मौत के घाट, पहले धारदार हथियार से किया वार फिर… गिरफ्तार सड़क सुरक्षा एवं यातायात माह के बीच किशोर उम्र के बच्चे सड़कों पर दिनदहाड़े स्टंट कर रहे हैं। स्टंट करते शुक्रवार को 10 वीं के एक छात्र की चोट लगने से मौत हो गई। दो छात्रों को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेजा। जानकारी के अनुसार 10 वीं कक्षा में पढ़ने वाले तीन छात्र एक ही बाइक में सवार होकर स्टंट कर रहे थे। तभी बाइक स्कीट हुई। करीब 50 फीट तक घिसटाई और सड़क किनारे बने मकान के चौरा से टकरा गई। जिससे बाइक में सवार तीनों छात्रों को गंभीर चोट आई। इसमें बाइक चला रहे शाहिल टंडन का सिर फट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उतई टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि घटना शुक्रवार को दोपहर 12.5 बजे की है। हाईस्कूल खोपली में पढ़ने वाले कक्षा दसवी के छात्र घुघसीडीह निवासी शाहिल टंडन (16 वर्ष), पीयूष (14 वर्ष) और खोपली निवासी हर्ष (15 वर्ष) तीनों स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे। हर्ष बाइक लेकर आया था। जहां तीनों दोस्त मिले। घुघसीडीह निवासी शाहिल टंडन ने बाइक चलाने के लिए बोला। स्कूल न जाकर तीनों छात्र सड़क पर बाइक से स्टंट करने लगे। इसी बीच शाहिल ने तेज रतार से बाइक दौड़ाया और अचानक ब्रेक लगाया।
बाइक पीछे से उठी और शाहिल उसे संभाल नहीं सका। करीब 50 फीट तक बाइक घिसटाते हुए बाएं साइड सड़क किनारे बने घर के चौरा से जाकर टकरा गई। बाइक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। शाहिल के सिर पर चोट लगी जिससे उसका सिर फट गया। तीनों को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने शाहिल को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल हर्ष के कमर में चोट आई है। पीयूष को भी चोट लगी है। दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है।